India News(इंडिया न्यूज), Premananda Maharaj: मथुरा के वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज को आज दुनिया के हर हिस्से से लोग जानते हैं और उनकी पूजा करते हैं। भक्त महाराज जी के बारे में जानने के लिए काफी उत्साहित रहते हैं। ऐसे में एक भक्त प्रेमानंद महाराज के दरबार में पहुंचता है। जब उस भक्त की महाराज जी से बात करने की बारी आती है तो वह महाराज जी से पूछता है कि आप कौन सी क्रीम लगाते हैं।
- कौन सी क्रीम लगाते है प्रेमानंद महाराज?
- भक्त ने पूछा अटपटा सवाल
इस शिव मंदिर में आज भी डमरू बजाते है भोलेनाथ? भक्तों को दीवार से सुनाई देती है ऐसी आवाज
कौन सी क्रीम लगाते है महाराज Premanand Ji Maharaj
मथुरा के वृंदावन में जाने के बाद हर भक्त एक बार प्रेमानंद महाराज के दरबार में पहुंचकर उनसे बात करके अपने सवालों के जवाब पाने की कोशिश करता है। ऐसे में कई भक्त महाराज जी से उनके बारे में सवाल पूछते हैं। वहीं एक दिन दरबार में एक भक्त महाराज जी से ऐसा सवाल पूछ लेता है कि उसे सुनकर खुद प्रेमानंद महाराज भी हैरान रह जाते हैं।
वह भक्त प्रेमानंद महाराज से पूछता है कि महाराज जी मेरी बेटी पूछती है कि आप कौन सी क्रीम लगाते हैं जिससे आपके चेहरे पर सूरज की रोशनी ज्यादा तेज दिखती है, प्रेमानंद महाराज ने आगे कहा कि मैंने अपने पूरे जीवन में कभी कोई क्रीम नहीं लगाई, तुम्हें क्या लगता है मैं कोई क्रीम लगाता हूं? महाराज जी ने आगे कहा कि खूबसूरती क्रीम से नहीं आती है। मैं श्री हरि का सेवक हूं और यह उनकी सुंदरता ही है
जिसका मुझ पर प्रभाव है। गौरतलब है कि प्रेमानंद महाराज अपने आश्रम में हर सुबह दरबार लगाते हैं, जिसमें वे अपने भक्तों से बात करते हैं। कई भक्त वहां पहुंचकर प्रेमानंद महाराज के भजनों का आनंद लेते हैं और फिर अपने सवाल पूछते हैं और महाराज जी से जवाब पाते हैं। आपको बता दें कि महाराज जी के दरबार में अमेरिका से लेकर पाकिस्तान तक से लोग आते हैं। Premanand Ji Maharaj
देश Wayanad Landslide: ISRO ने जारी की वायनाड भूस्खलन त्रासदी की भयावह तस्वीरें, अब तक 308 की मौत