India News (इंडिया न्यूज), Premanand Maharaj: ये बात तो हर कोई जानता है कि प्रेमानंद महाराज जी न सिर्फ इंडिया में बल्कि पूरे विश्व में प्रसिद्ध है करोड़ों लाखों लोग उन्हें पुजते हैं। लेकिन फिर भी महाराज बेहद ही साधारण और सरल से एक व्यक्ति है। महाराज को न तो कभी महंगे कपड़ों और न ही कभी किसी भी महंगी वस्तु का प्रयोग तक करते हुए नहीं देखा गया है। और यही एक सबसे बड़ी वजह है जो उनके भक्तो को उनकी और हमेशा खींचे रखती है।

मौत जीवन की सच्चाई- प्रेमानंद जी

आये दिन प्रेमानंद महाराज के कई सुविचार कई वीडियोज़ के जरिये वह अपने भक्तों और लोगों को इस बात को सीखाने की कोशिश करते रहते है कि इंसान की जिंदगी में उसका कर्म ही उसका सबसे बड़ा धर्म है इसलिए चाहे व्यक्ति एक बार को धर्म से चूक जाएं लेकिन कभी भी अपने कर्म से नहीं चूकना चाहिए क्योंकि वह ही है जो उसे संसार में अच्छा जीवन व्यतीत करने में सहायक होता है। अब हाल ही में प्रेमानंद जी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने एक भक्त को बता रहे हैं कि, मौत जीवन की एक सच्चाई है मौत से डरना नहीं चाहिए।

‘अगली बार चोर आए तो…’ बेटे जेह ने पापा को थमा दिया बड़ा हथियार, दिया ऐसा गिफ्ट देखते ही चोर की हो जाएगी सिट्टी-पिट्टी गुल

ट्रांसफर होगा कागज तैयार- प्रेमानंद जी

वीडियो में एक भक्त प्रेमानंद जी से सवाल करता है कि, महाराज आप हमेशा जाने की बात क्यों करते हैं? जिसके जवाब में प्रेमानंद जी कहते हैं कि, ‘जाने की बात हम इसलिए करते रहते हैं कि हमेशा मौत के लिए तैयारी रहो उसको सहने की क्षमता रखो। वरना अचानक सहना मुश्किल हो जायेगा। उन्होंने आगे कहा कि अभी हमारी बात मान लो नहीं कल हम आपको बताने के लिए नहीं रहेंगे। ये सत्य बात है इस बात को समझो।’ उन्होंने कहा ‘ट्रांसफर होगा कागज तैयार हो चुके हैं। प्रेमानंद जी आगे कहते हैं ‘अब तिथि जब भर देंगे तुरंत ट्रांसफर हो जायेगा। ये शरीर छूटेगा, दूसरा शरीर मिलेगा। श्री जी की सेवा में पहुंच जायेंगे।’

किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर पद से ममता कुलकर्णी का इस्तीफा, बोलीं- मैं बचपन से साध्वी हूं और आगे भी रहूंगी