India News (इंडिया न्यूज),Premanand Maharaj: वृंदावन के प्रेमानंद महाराज देश ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में काफी मशहूर हैं। उनके प्रवचनों के वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। प्रेमानंद जी महाराज के साथ उनके 4 शिष्य हमेशा साये की तरह नजर आते हैं। प्रेमानंद जी महाराज के ये शिष्य कभी उनके भक्त बनकर उनके दर्शन करने आए थे। लेकिन वे उनकी भक्ति और आध्यात्मिकता से इतने आकर्षित हुए कि कभी उन्हें छोड़ ही नहीं पाए। प्रेमानंद महाराज के साथ नजर आने वाले इन शिष्यों में से कुछ सेना की नौकरी छोड़कर तो कुछ अपना कारोबार छोड़कर उनके पास आए हैं।
आइए जानते हैं कौन हैं उनके ये शिष्य
नवल नागाही बाबा
प्रेमानंद महाराज के साथ हमेशा दर्शन करने आने वाले नवल नागा बाबा सेना में सेवा दे चुके हैं। नवल नागाही बाबा ही हैं जो भक्तों के सवालों को राजकुमार प्रेमकतनंद जी महाराज के सामने रखते हैं। मुजफ्फरपुर के रहने वाले नवल नागाही बाबा 2008 से 2017 तक सेना में सेवा दे चुके हैं। साल 2016 में उनकी पोस्टिंग कारगिल में हुई थी। इसी साल जब प्रेमानंद महाराज वृंदावन में प्रवचन करने आए तो वे इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने साधु धर्म विचारधारा पर चलने का फैसला कर लिया।
अलबेलीशराब बाबा
अलबेलीशराब बाबा दिल्ली के रहने वाले हैं और एक समय में वे सीए के पद पर काम करते थे। प्रेमानंद महाराज के प्रवचन सुनने के बाद उन्होंने सांसारिक जीवन त्याग दिया और राधा भक्त बन गए।
आनंद प्रसाद बाबा
प्रेमानंद महाराज के एक और शिष्य आनंद प्रसाद बाबा, जो छाया की तरह दिखते हैं, अपना पूरा कारोबार छोड़कर उनकी शरण में आ गए हैं। वे कभी जूतों का कारोबार करते थे।
आसमान में 7 ग्रहों की ऐतिहासिक परेड! 28 फरवरी की रात दिखेगा ऐसा नजारा, जो 2040 तक नहीं दिखेगा दोबारा
श्याम सुखदानी बाबा
श्याम सुखदानी बाबा ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. उन्होंने बेंगलुरु से लेकर गुड़गांव तक शहरों में काम किया है।
महामाधुरी बाबा
महामाधुरी बाबा प्रेमानंद जी महाराज के पसंदीदा शिष्यों में से एक हैं। पीलीभीत के रहने वाले महामाधुरी बाबा एक प्रोफेसर के यहां नौकर के तौर पर काम कर चुके हैं।