India News (इंडिया न्यूज),Shani Gochar: ग्रह-नक्षत्रों की चाल और त्योहारों के लिहाज से मार्च का महीना बेहद खास रहेगा। मार्च में 15 दिनों के अंदर होली का त्योहार और 2 ग्रहण लगेंगे। साल का पहला चंद्र ग्रहण 14 मार्च को होली पर लगेगा। इसके बाद 29 मार्च को साल का पहला सूर्य ग्रहण लगेगा। इसी दिन शनि भी मीन राशि में प्रवेश करेंगे। हालांकि ये दोनों ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देंगे। न ही इनका सूतक काल मान्य होगा। इसलिए होली पर इनका कोई असर नहीं पड़ेगा। हालांकि ये दोनों ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देंगे। न ही इनका सूतक काल मान्य होगा। इसलिए होली पर इनका कोई असर नहीं पड़ेगा।
इन 5 राशियों पर बुरा असर
15 दिनों में होने वाले दो ग्रहणों का सिंह, मकर, कन्या, तुला और मीन राशि के जातकों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। इन राशियों को स्वास्थ्य, करियर और व्यापार के मोर्चे पर नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। इन राशियों के लिए ये 15 दिन अनुकूल नहीं हैं। इन राशि के जातकों को काफी कष्ट से गुजरना पड़ सकता है। जीवन में कई दुविधाएं आसकती हैं जिनका सामना करना कठीन साबीत हो सकता है और इन जातकों को अपने करियर को लेकर सावधानी भी बरतनी होगी।
मूलांक 2 की जेब होगी भारी, मूलांक 8 को करियर में मिलेगा बड़ा मौका, जानें किसका भाग्य देगा साथ!
इन 5 राशियों पर शुभ प्रभाव
15 दिनों में होने वाले दो ग्रहण मिथुन, तुला, धनु, कुंभ और मीन राशि के लिए शुभ साबित हो सकते हैं। इन राशियों के सभी बिगड़े काम बनेंगे। नौकरी में पदोन्नति मिल सकती है। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। अचानक धन लाभ और व्यापार में भाग्योदय के योग बन रहे हैं। इन राशि को जातकों को करियर में बड़ मुनाफा मिल सकता है इनके लिए जीवन काफी सुखमयी और सरल हो सकता है।