India News (इंडिया न्यूज), Swami Yogeshwarananda Giri Viral Video: भारत में इस समय युद्ध का संकट मंडरा रहा है। ये बात तो आप भली-भांति जानते होंगे कि हम ऐसा किसलिए कह रहे हैं। हाल ही में पाकिस्तान के पाले गए आतंकवादियों ने भारत में धर्म पूछकर 26 बेकसूर लोगों को मार डाला। जिसके बाद भारत में जवाबी कार्यवाही करते हुए पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक कर दी है। जिससे अब पाकिस्तान बुरी तरह बौखलाया है। ऐसे में युद्ध के हालत बनते जा रहे हैं। ऐसे में अपने कई ऐसी भविष्यवाणियां भी पढ़ी होंगी जिनके बारे में आपको सुनकर डर लगता होगा। लेकिन हाल ही में अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक आध्यात्मिक गुरु ‘स्वामी यो’ ने 2025 में आने वाले एक संभावित वैश्विक संकट की चेतावनी दी है। वीडियो डालते ही इसपर लाखों लोगों ने रिएक्शन दिया है।

चौंकाने वाली भविष्यवाणी हुई वायरल

दुनिया महामारी के नजदीक आने वाली है। ये महामारी जल तत्व से आ सकती है। ये बात हम सटीक रूप से नहीं बता सकते कि ये कौन से देश से फैलेगी। जैसे कोरोना चीन से फैला था वैसे हम अभी नहीं बता सकते कि कहाँ से आएगी। ये महामारी किसी भी वायरस से भी फैल सकती है। वीडियो में ‘स्वामी यो’ गंभीर लहजे में कहते नजर आ रहे हैं कि “2025 एक निर्णायक वर्ष साबित हो सकता है, जिसमें पूरी दुनिया को एक बड़े संकट का सामना करना पड़ेगा।” इस बारे में स्वामी यो ने कहा कि, ‘दुनिया महामारी के नजदीक आने वाली है। ये महामारी जल तत्व से आ सकती है। ये बात हम सटीक रूप से नहीं बता सकते कि ये कौन से देश से फैलेगी। जैसे कोरोना चीन से फैला था वैसे हम अभी नहीं बता सकते कि कहाँ से आएगी। ये महामारी किसी वायरस से भी फैल सकती है।’ इस वीडियो ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है। कुछ लोग इसे सिर्फ एक भविष्यवाणी मान रहे हैं, तो कुछ इसे अंधविश्वास बता रहे हैं।

नए अवतार में दिखे टीम इंडिया के ‘गब्बर’, क्रिकेट को बाय-बाय कर एक्टिंग का पकड़ा साथ, इस एक्ट्रेस संग खूब जम रही जोड़ी, गाने ने आते ही मचाई धूम

बताई पाकिस्तान की बर्बादी की तारिख

इसके अलावा स्वामी यो का एक और वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें वो बताते हैं की 14 मई के बाद से पाकितान की बर्बादी शुरू हो जाएगी। वो कहते हैं कि- ‘मैनें अपनी भविष्यवाणियों में कहा था, कि 14 मई 2025 को 8 साल के लिए बृहस्पति अतिचारी होने जा रहा है। वो कहते हैं की मैंने अपने चैनल पर पहले है बोला था कि इन तिथियों से पाकिस्तान का विनाश प्रारंभ होने जा रहा है। तब तो कश्मीर (पहलगाम) वाला भी कोई मुद्दा नहीं आया था। उन्होंने कहा कि जिस तरह विनाश काल में बुद्धि विपरीत हो जाती है उसी तरह पाकिस्तान के मुल्ला मुनीर की बुद्धि भी फिर गई और पाकिस्तान, मुसलमान और हिंदुओं पर बचकाना बयान दे दिया।

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम का एसडीओ निलंबित, अवनीत भारद्वाज के निराशाजनक प्रदर्शन को देखते हुए तुरंत प्रभाव से निलंबन के आदेश जारी