India News (इंडिया न्यूज़), Highest Krishna Temple History is Related To Pandavas: जब भी हम भगवान कृष्ण के मंदिरों का जिक्र करते हैं तो सबसे पहले हमारे दिमाग में मथुरा, वृंदावन का नाम आता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे ऊंचा कृष्ण मंदिर मथुरा या वृंदावन में नहीं बल्कि हिमाचल प्रदेश में स्थित है। जी हां, यहां जान लें इस मंदिर से जुड़ी कुछ खास बातें।
ये है इस मंदिर की खासियत
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर के निचार में युल्ला कांडा में भगवान कृष्ण का मंदिर स्थापित है। इसे दुनिया के सबसे ऊंचे कृष्ण मंदिर के तौर पर जाना जाता है, जो करीब 12,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। मंदिर खूबसूरत तो है ही, साथ ही यहां से दिखने वाले नजारे भी बेहद मनमोहक हैं। मंदिर में जन्माष्टमी का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है और जन्माष्टमी मेले का भी आयोजन किया जाता है। इस दौरान यहां दर्शन के लिए कई श्रद्धालु पहुंचते हैं। इसके साथ ही होली के खास मौके पर भी यहां श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिलती है।
झील से जुड़ी है इस मंदिर की मान्यता
युल्ला कांडा कृष्ण मंदिर एक झील के बीच में स्थित है। इस झील से जुड़ी मान्यता यह है कि स्थानीय लोगों का मानना है कि पांचों पांडवों ने अपने अज्ञातवास के दौरान इस झील का निर्माण किया था, जहां आज कृष्ण मंदिर स्थापित है। यही वजह है कि स्थानीय लोगों की इस मंदिर में इतनी आस्था है।
पूरी होती हैं सभी मनोकामनाएं
दरअसल, युला कांडा ट्रैकिंग के लिए बनाया गया एक ट्रैक है, जिसकी मदद से आप पैदल ही भगवान कृष्ण के इस मंदिर तक पहुंच सकते हैं। आस्था का केंद्र होने के साथ ही यह स्थान पर्यटन की दृष्टि से भी काफी महत्वपूर्ण है। जन्माष्टमी के दिन यहां श्रद्धालु किन्नौरी टोपी को झील में उल्टा डालते हैं। अगर किसी की टोपी बिना डूबे एक छोर से दूसरे छोर तक पहुंच जाती है तो माना जाता है कि उस व्यक्ति की मनोकामना जरूर पूरी होती है।
इन 3 राशियों की खुलने वाली है बंद किस्मत, मिलने वाला है प्रमोशन, बरसेगा पैसा ही पैसा – India News
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है।पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इंडिया न्यूज इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।