India News (इंडिया न्यूज़), Sawan Month: Shivling Puja Niyam: भगवान शिव त्रिदेव यानी ब्रह्मा, विष्णु और महेश में से एक हैं। कई लोग अकसर सोमवार के दिन, शिवलिंग पर जल अर्पित करते हैं। इससे साधक को महादेव की कृपा प्राप्त होती है। अगर आप घर में शिवलिंग स्थापित करने के बारे में रहे हैं, तो इससे पहले शिवलिंग से जुड़े कुछ जरूरी नियम जान लें, ताकि आपको पूजा का पूर्ण फल मिले।

  • इस तरह का रखें शिवलिंग
  • कितने शिवलिंग रखें
  • इन बातों का रखें ध्यान

इंस्टाग्राम पर रिवील हुआ ‘Saif Ali Khan’ का सीक्रेट अकाउंट, बतया आखिर क्यों नहीं करते ऑफिशियल-IndiaNews

इस तरह का रखें शिवलिंग

घर में शिवलिंग रखने के लिए पारद का शिवलिंग सबसे बेस्ट माना जाता है। ध्यान रहें की आपका शिवलिंग हाथ के अंगूठे जितना बड़ा होना चाहिए। इससे बड़ा शिवलिंग रखना शुभ नहीं माना गया है।

कितने शिवलिंग रखें

शिवपुराण में इस बात की जानकारी मिलती है कि घर पर एक से ज्यादा शिवलिंग नहीं रखने चाहिए। घर में शिवलिंग स्थापित करने के बाद नियमित रूप से इसकी पूजा-अर्चना और जलाभिषेक जरूर करें। ऐसा करने से आपके और आपके परिवार के ऊपर शिव जी की कृपा बनी रहती है।

शरीर में दिखने वाले हाई यूरिक एसिड के लक्षण, समय रहते हो जाएं सतर्क -IndiaNews

इन बातों का रखें ध्यान

घर में शिवलिंग रखते समय सबसे अहम बात है की उसकी प्राण प्रतिष्ठा नहीं करवानी चाहिए। इसके साथ ही घर में शिवलिंग स्थापित करने के बाद इसकी साफ-सफाई का भी पूरा ध्यान रखें। इस बात का खास ध्यान रखें कि शिवलिंग को केवल पूजा स्थान पर ही रखना चाहिए। इसे बेडरूम या कहीं और नहीं रखना चाहिए। वहीं, शिवलिंग को अकेला रखना भी शुभ नहीं माना जाता। इसके साथ शिव परिवार की तस्वीर जरूर रखनी चाहिए।

मिर्ज़ापुर 3 से शोटाइम तक, ये Web Series जुलाई में देगी एंटरटेनमेंट का डबल डोज -IndiaNews