India News (इंडिया न्यूज), Jyeshtha Purnima: हिंदू पंचांग के अनुसार साल का तीसरा महीना यानी की ज्येष्ठ महीने में भगवान विष्णु की पूजा आराधना का काफी महत्व माना जाता है। इस महीने में किए गए कार्यों का शुभ प्रभाव मिलता है। वही बता दे की ज्येष्ठ महीने की शुरुआत 24 मई से हो गई थी और इसका समापन 22 जून को होने वाला है। ऐसे में महीने की आखिरी तिथि को पूर्णिमा तिथि के रूप में मनाया जाएगा। जो 22 जून को पड़ रहा है, इस दिन मां लक्ष्मी के साथ चंद्र देव की विशेष कृपा जातकों पर पड़ने वाली है। ऐसे में कुछ रााशियां है जिन पर शुभ प्रभाव पड़ने वाला है।
वृषभ राशि
ज्योतिष शास्त्र को देखा जाए तो वृषभ राशि वालों को ज्येष्ठ माह पूर्णिमा विशेष रूप से खास होने वाला है। इस दौरान उनके ऊपर स्वयं चंद्र देव की कृपा बनी रहेगी। इस अवधि में जातकों को मानसिक परेशानी से मुक्ति मिलेगी और सकारात्मक ऊर्जा बढ़ेगी। शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने वाले हैं। इस समय भाग्य पूरा साथ देगा साथ ही जातक के आय के नए सूत्र नजर आएंगे इसके अलावा बता दें कि नए प्रयोग में सफलता मिलने वाली है और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। इस समय अटका हुआ सभी काम पूरा हो जाएगा, करियर भी आगे बढ़ता नजर आ रहा है। वही व्यापार करने वालों को लाभ होने वाला है। आखिर में इन सभी कार्यों के अंदर लाइफ पार्टनर का पूरा सहयोग मिलेगा। Jyeshtha Purnima
कंफर्म हुई Sonakshi और Zaheer की शादी, डिजिटल इनविटेशन के साथ फैंस को दी खुशखबरी -IndiaNews
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा काफी लाभदाई मानी जाती है। इस दौरान पैतृक के विवाद दूर होता है और व्यापार की सिलसिले में विदेश जाने की योग बनते हैं। धन कमाने के सूत्र भी नजर आ रहे है और धन की प्रति अधिक होती है। पैतृक की संपत्ति से इनकम का बढ़ना भी देखा जा रहा है। तीर्थ यात्रा पर जाने का योग बनता नजर आ रहा है। वही आंखों में प्रेम संबंध में मजबूती मिलने।
पुरी इंडस्ट्री पर Pankaj Jha ने उठाया बड़ा सवाल, Irrfan Khan को लेकर कही ये बात -IndiaNews
धनु राशि
ज्योतिषी शास्त्र के अनुसार धनु राशि वालों को ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा का सुप्रभात मिलता है। इस दिन चंद्र काफी फलदाई माने जाते हैं। अचानक धन की प्राप्ति का योग बन रहा है। कर्ज से मुक्ति मिलेगी कारोबार में इस समय बढ़ोतरी देखी जा रही है। खुद्दार व्यापारी को उनके धन की प्राप्ति हो सकती है। वहीं प्राइवेट जॉब से जुड़े व्यक्तियों को नौकरी में प्रमोशन मिलेगा और नौकरी ढूंढने वालों को नई नौकरी का अवसर मिल सकता है।