India News (इंडिया न्यूज़), Vaishakh Month 2024, Tulsi Upay: 24 अप्रैल 2024, बुधवार के दिन से वैशाख महीने की शुरुआत हो चुकी है। इस माह का समापन 23 मई 2024, गुरुवार के दिन होगा। हिंदू मान्यताओं के अनुसार, इस माह का विशेष महत्व माना गया है। अगर आप विष्णु के प्रिय माह वैशाख में विष्णु प्रिया यानी तुलसी जी के कुछ खास उपाय करते हैं, तो इससे जीवन में शुभ परिणाम देखने को मिल सकते हैं। तो यहां जानिए तुलसी के साथ पेड़ की पूजा, उपाय और किन बातों का रखें ध्यान।

तुलसी के साथ करें इस पेड़ की पूजा

तुलसी जी में मां लक्ष्मी जी का वास माना गया है। ऐसे में वैशाख माह में रोजाना तुलसी पूजन से घर-परिवार में सुख-शांति का माहौल बना रहता है। इसके लिए रोजाना सुबह-शाम तुलसी के समक्ष घी का दीपक जलाएं और जल अर्पित करें। इसी के साथ वैशाख माह में तुलसी जी के साथ-साथ पीपल के पेड़ की आराधना करना भी शुभ माना गया है।

शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा के समय इस चमत्कारी स्तोत्र का जरूर पढ़ें पाठ, धन संबंधी परेशानी होगी दूर -Indianews – India News

करें ये उपाय

सुबह स्नान करने के बाद तुलसी के पांच पत्ते लें और इसके बाद पांच बार पीपल के पेड़ की परिक्रमा लगाएं। परिक्रमा लगाते हुए ही मन ही मन अपनी मनोकामना दोहराते रहें। ऐसा करने से व्यक्ति की सभी इच्छाएं पूर्ण हो सकती हैं। साथ ही यदि आप किसी संकट से घिरे हुए हैं, तो वह भी दूर होता है।

Mehandipur Balaji Mandir: इस वजह से घर नहीं लाते मेहंदीपुर बालाजी मंदिर का प्रसाद, जानें इसका रहस्य -Indianews – India News

इन बातों का रखें ध्यान

तुलसी की रोजाना पूजा करने और जल अर्पित करने से जीवन में सुख-समृद्धि का वास बना रहता है। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि जल रविवार और एकादशी तिथि पर तुलसी में जल नहीं देना चाहिए। क्योंकि ऐसा माना जाता है कि एकादशी तिथि पर देवी तुलसी भगवान विष्णु के निमित्त निर्जला व्रत करती हैं।