India News (इंडिया न्यूज), Jyeshtha Month Tulsi Puja: हिंदू धर्म में देवी-देवताओं की लोग काफी पूजा करते है, क्योंकि इससे उनका विश्वास जुड़ा होता है। इसी तरह हिंदू धर्म में तुलसी को देवी लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है और हर घर में इसकी पूजा की जाती है। कहा जाता है कि जिस घर में तुलसी का पौधा होता है और उसकी पूजा की जाती है, वहां देवी लक्ष्मी का वास होता है। तुलसी का पौधा घर पर लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है और व्यक्ति के जीवन से आर्थिक परेशानियां दूर हो जाती हैं। हम आपको बता दें कि इस समय ज्येष्ठ का महीना चल रहा है और काफी गर्मी भी है। इस महीने में नौतपा भी होता है। जिससे सूर्य की तेज किरणों के कारण घरों में तुलसी का पौधा सूख जाता है। अगर आपके घर में भी ज्येष्ठ के महीने में तुलसी सूख रही है तो कुछ उपाय करके आप तुलसी के पौधे को हरा-भरा रख सकते हैं और देवी लक्ष्मी की कृपा भी पा सकते हैं।

ज्येष्ठ महीने में लाल चुनरी से तुलसी को ढक दे

ज्येष्ठ के महीने में तुलसी को जल चढ़ाते समय जल में थोड़ा दूध मिलाएं और तुलसी को लाल चुनरी या पीले कपड़े से ढक दें। ऐसा करने से तुलसी नहीं सूखेगी और देवी लक्ष्मी भी प्रसन्न रहेंगी और ऐसा करने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं।

अमेरिका को सभी खतरों से बचाने के लिए Trump ने बनाया ऐसा खूंखार प्लान, कोई भी मिसाइल भेद नहीं पाएगी किला

चौड़े मुंह वाले गमले में लगाएं तुलसी

अगर अपने ज्येष्ठ माह में तुलसी को सूखने से बचाना है तो आप तुलसी के पौधे को चौड़े मुंह वाले गमले में लगाएं और जो गहरा भी हो। क्योंकि ऐसा करने से गमले में ज्यादा पानी डाला जा सकेगा और पानी अधिक समय तक रुकेगा, जिससे पौधे को नमी मिलती रहेगी।

सावधान! आसमान से बरस रही आग, जानलेवा हो सकती है चिलचिलाती धूप की तपिश, हीट स्ट्रोक से बचाएंगी ये 5 देसी ड्रिंक

मिट्टी में सूखा गोबर मिलाकर लगाएं तुलसी

मिट्टी में थोड़ा सूखा गोबर मिला लें और फिर उसमें तुलसी का पौधा लगा दें। इस तरह तुलसी का पौधा ज्येष्ठ ही नहीं बल्कि हर मौसम में हरा-भरा रहेगा और उसमें नए पत्ते भी आएंगे

इधर-उधर न फेंके तुलसी का सूखा पौधा

किसी कारणवश आपके घर में तुलसी का पौधा पूरी तरह सूख गया है तो उसे इधर-उधर न फेंके। तुलसी की सूखी जड़ को पीले कपड़े में बांधकर घर के मुख्य द्वार पर रख दें। या तुलसी की सूखी डंडियों को गंगाजल में भिगोकर इस जल को घर में छिड़कें।

चंडीगढ़ में सीएम आवास पर हुई भाजपा विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक, संगठन की मजबूती और हरियाणा के विकास कार्यों पर हुई चर्चा