India News(इंडिया न्यूज़), Tulsi Vivah 2023, दिल्ली: हिंदू मान्यताओं के अनुसार हर साल के कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि के दिन ही एकादशी का व्रत रखा जाता है और तुलसी विवाह किया जाता है। माना जाता है कि देवउठनी एकादशी पर 4 महीने के बाद भगवान श्री हरि विष्णु निद्रा से बाहर आते हैं और संसार के पालनकर्ता के दायित्व का भार उठाते हैं।
कहानियों का ये भी कहना है कि तुलसी विवाह पूजन करने से कन्यादान के समान फल की प्राप्ति होती है और जीवन की बाधाएं दूर होती हैं। इस साल की बात करें तो एकादशी तिथि और तुलसी विवाह तिथि को लेकर लोगों के बीच कन्फ्यूजन बना हुआ है। तो आज कि इस रिपोर्ट में हम आपको तुलसी विवाह की सही डेट, पूजा का शुभ मुहूर्त, विधि और सामग्री सब कुछ बताएगें।
कब है तुलसी विवाह?
हर साल देवउठनी एकादशी तिथि पर तुलसी विवाह संपन्न किया जाता है। जो कि इस बार 23 नवंबर के दिन देवउठनी एकादशी का व्रत रखने के साथ ही तुलसी विवाह पूजन किया जाएगा।
तुलसी विवाह शुभ मुहूर्त
कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत: 22 नवंबर, रात 11 बजकर 03 मिनट से हो रही है। वहीं कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि समाप्तः 23 नवंबर, रात 09 बजें हो जाएंगी। आखिर में तुलसी विवाह मुहूर्तः शाम 05:26 से रात 08:46 तक होने वाला है।
तुलसी विवाह सामग्री
तुलसी विवाह के लिए सामग्री की बात करें तो लकड़ी की चौकी, गेरू, फल, फूल, चंदन, धूपबत्ती, घी का दीपक, सिंदूर, फूलों की माला, लाल चुनरी, श्रृंगार का सामान, गन्ना, कलश, गंगाजल, आम के पत्ते, मिठाई जैसी चीजें काफी फलदायक होगी।
ये भी पढ़े:
- Bigg Boss 17 Promo: बिग बॉस ने घर वालों की गलती पर दी बड़ी सजा, माफी का भी नहीं हुआ असर
- Road Accident: विशाखापत्तनम में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक से टकराई छात्रों से भरी ऑटो
- कभी सबसे अमीर रहे बिल गेट्स को आखिर क्यों उतरना पड़ सीवर में? वजह जान उड़ जाएंगे होश