India News (इंडिया न्यूज), Vastu Tips: हिंदू धर्म के अंदर तुलसी के पौधे को काफी पवित्र और शुभ माना जाता है, इसलिए रोजाना घरों में सुबह-शाम पूजा भी की जाती है और तुलसी मां को जल चढ़ाया जाता है। तुलसी में मां लक्ष्मी का वास होता है। यहां तक की भगवान विष्णु की पूजा में भी तुलसी के बिना उसे अधूरा माना जाता है। ऐसे में आपने देखा होगा कि प्रसाद में भी तुलसी के पत्तों का उपयोग किया जाता है।

लेकिन घर के अंदर तुलसी के पौधे को रखने के खास नियम होते हैं। जिन्हें जानना बेहद जरूरी है, आपने देखा होगा कि अक्सर लोग तुलसी को आंगन या फिर बालकनी में लगाते हैं। कुछ लोग घर की किचन में भी तुलसी के पौधे को लगाते हैं। अगर आप भी ऐसे हैं जो किचन में तुलसी के पौधे को लगा रहे हैं। तो उससे पहले शुभ और अशुभ परिणाम के साथ नियमों को जरूर देखें। Vastu Tips

‘देवदास’ में ऐश्वर्या को जलती हुई साड़ी में भगाना चाहते थे Bhansali, नीता लुल्ला  को हुई थी ये परेशानी -Indianews

क्या किचन में रख सकते हैं तुलसी?

मंदिर के अलावा घर के किचन में सबसे ज्यादा सकारात्मक ऊर्जा रहती है। यहां मां अन्नपूर्णा का वास होता है और मां अन्नपूर्णा माता लक्ष्मी का ही स्वरुप है, इसलिए तुलसी का पौधा किचन में रखना शुभ होता है। किचन में तुलसी के पौधे को रखने से पूरे घर के अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. हालांकि किचन में तुलसी का पौधा रखने के कुछ नियम है। जिन्हें बेहद बारीकी से जानना जरूरी है नहीं तो पौधा लगाने से अशुभ परिणाम भी मिल सकते हैं।

Samantha Ruth Prabhu ने विराट कोहली के लिए किया क्रिप्टिक पोस्ट, IPL 2024 की जीत के लिए लिखी यह बात -Indianews

यह है कुछ खास नियम Vastu Tips

  • किचन में तुलसी के पौधे को उत्तर, उत्तर पूर्व या पूर्व दिशा में रखना चाहिए।
  • किचन में तुलसी के पौधे को रखने के बाद वास्तु शास्त्र के अनुसार साफ सफाई का पूरा ध्यान रखना चाहिए किचन में झूठे बर्तन आदि नहीं छोड़ते चाहिए।
  • किचन में पौधे को रखने के बाद इसकी पूजा आराधना करने पूरा ध्यान रखिए, रोजाना इसकी पूजा और तुलसी की आरती कर दीपक को चलाएं हालांकि रविवार के दिन तुलसी की पूजा नहीं की जाती है।

Trending Avian Flu: ऑस्ट्रेलिया में मानव बर्ड फ्लू का पहले मामले के बाद मचा हरकंप, भारत के साथ कनेक्शन होने का दावा-Indianews