India News (इंडिया न्यूज), Baba Vanga Prediction 2025: दुनिया के प्रसिद्ध भविष्यवक्ता बाबा वेंगा ने साल 2025 को लेकर काफी खतरनाक भविष्यवाणी की है, उनका कहना है कि, 2025 में इंसान विलुप्त हो सकते है। यह भविष्यवाणी इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है।  इनके द्वारा की गई काफी भविष्यवाणी सत्य साबित हुई है। नए साल की शुरुवात हो चुकी है, वहीं  ज्योतिषाचार्य और जानकारों के अनुसार 2025 काफी डरावना हो सकता है। 

नए साल में इंसानों पर बहुत बड़ा खतरा

हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के अनुसार नए साल में इंसानो पर बहुत बड़ा खतरा है या कहे तो सभी विलुप्त भी हो सकते है। उनके अनुसार यूरोप में भीषण युद्ध होने की संभावना और राजनितिक अस्थिरता है, जो आज दुनिया में हर जगह फैली हुई है। जनसंख्या में भी गिरावट दर्ज की गई है। बाबा के अनुसार, यूरोप में 100 साल पुरानी  बीमारी प्लैग भी दोबारा लौट सकती है, जिससे यह दुनिया भर में कोरोना की तरह फ़ैल सकती है।  इसलिए उनका दवा है की अगले साल “विनाश की शुरुआत” भी हो सकती है। 

‘हम हिंदू बनना चाहते थे लेकिन…’ 4 बहनों और मां को मौत की नींद सुलाने वाले अरशद ने किसे बताया विलेन? फफक-फफक कर PM Modi-CM Yogi से लगाई ये गुहार

कौन सी भविष्यवाणी अब तक हुई सच?

बाबा वेंगा 1996 में अपने निधन से पहले साल 5079 तक की भविष्यवाणी कर रखी थी। अब तक उनकी कई सारी भविष्यवाणी सच साबित हो चुकी है जैसे – उन्होने अमेरिका में 2001 में हुए 9/11 के हादसे को लेकर पहले ही कहा था – “हॉरर, हॉरर! अमेरिकी भाई स्टील पक्षियों के हमले के बाद गिर जाएंगे”। इसके अलावा सोवियत यूनियन के 1989 के विद्यटन को लेकर भविष्यवाणी भी सच हो चुकी है।

पत्नी से झगड़े के बाद पति ने उठाया ऐसा कदम, नए साल पर कांप उठी दिल्ली, लोगों को याद आ गया अतुल सुभाष केस