India News (इंडिया न्यूज), khargone hanuman mandir chamatkara: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में स्थित एक हनुमान मंदिर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। इस वीडियो में राम भक्त हनुमान जी पलक झपकाते नजर आ रहे हैं। यह चमत्कारी घटना मंदिर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। भक्त और पुजारी इसे हनुमान जी का चमत्कार मान रहे हैं। फिलहाल यह वीडियो चमत्कार के दावे के साथ सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। IBC24 इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
ओखलेश्वर धाम में पूजा-अर्चना
खरगोन हनुमान मंदिर चमत्कार बताया जा रहा है कि जिले के बड़वाह से करीब 30 किलोमीटर दूर सुदूर वन क्षेत्र में स्थित ओखलेश्वर धाम में भगवान हनुमान की मूर्ति स्थापित है। नए साल से पहले ओखलेश्वर धाम में पूजा-अर्चना और भोज का आयोजन किया गया था। यहां दूर-दूर से हजारों भक्त दर्शन के लिए आए थे। इस दौरान हनुमान जी की आंख फड़कने का यह दृश्य किसी भक्त के मोबाइल में कैद हो गया। मंदिर के पुजारी पंडित गिरीश पारीख का कहना है कि हनुमान जी की आंख फड़कने की घटना दो साल पहले भी हुई थी। इस साल एक बार फिर ऐसा चमत्कार हुआ है।
पुजारी ने कहा चमत्कार
मंदिर काफी पुराना है, इससे पहले भी मंदिर से जुड़ी ऐसी खबरें सामने आती रही हैं, लेकिन इस बार वीडियो में हनुमान जी साफ तौर पर अपनी आंखें झपकाते नजर आ रहे हैं, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो मंदिर में मौजूद किसी भक्त ने बनाया है, जो श्रृंगार के समय का है, जिसमें हनुमान जी की पलकें बंद और खुलती नजर आ रही हैं। मंदिर में आने वाले भक्तों और पुजारियों ने इसे चमत्कार बताया है।
नए साल पर चाहते अपार धन लाभ, कर लें नमक से जुड़े ये उपाय, कभी खाली नही होगा कुबेर खजाना!