BSEB 10th, 12th Exam 2022: अगर आप बिहार बोर्ड में मैट्रिक या इंटरमीडिएट की परीक्षा देना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB), ने बिहार बोर्ड मैट्रिक (Class 10) और इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2022 (BSEB 10th and 12th Exam 2022) के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब बिहार बोर्ड की वार्षिक परीक्षा 2022 में भाग लेने वाले अभ्यर्थी 17 सितंबर 2021 तक आॅनलाइन परीक्षा फॉर्म जमा करा सकते हैं।
Process for BSEB 10th and 12th Exam 2022
आवेदन फॉर्म के साथ ही जारी किए गए मूल रजिस्ट्रेशन कार्ड में भी नाम, माता/पिता का नाम, फोटो जन्मतिथि, जाति, धर्म, लिंग और विषय आदि में ऑनलाइन सुधार के लिए आवेदन कर सकते हैं।। बीएसईबी वार्षिक परीक्षा 2022 के लिए पंजीकरण कराने वाले विद्यार्थियों के मूल रजिस्ट्रेशन कार्ड अपने स्कूल के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।
Online Fill Form for BSEB 10th and 12th Exam 2022
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2022 के लिए अभ्यर्थी वेबसाइट http://secondary.biharboardonline.com/ पर जाकर ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भर सकते हैँ वहीं इंटर परीक्षा 2022 के लिए वेबसाइट http://seniorsecondary.biharboardonline.com/ पर परीक्षा फॉर्म भरे जा रहे हैं।
Notice for BSEB 10th and 12th Exam 2022
समिति की ओर से 14 अगस्त 2021 को जारी नोटिस के अनुसार, कक्षा 10 के लिए मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के प्रधान, मैट्रिक परीक्षा 2022 में शामिल होने वाले छात्र, पैरेंट्स और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) को सूचित किया गया है कि शिक्षण संस्थान प्रधान के माध्यम से डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में किए गए ऑनलाइन संशोधन के बाद अब छात्र/छात्राओं के मूल रजिस्ट्रेशन कार्ड समिति की वेबसाइट http://secondary.biharboardonline.com/ पर अपनोड कर दिए गए हैं। इसके साथ ही परीक्षा फॉर्म भी अपलोड किए जा चुके हैं।