India News (इंडिया न्यूज) BSSC Recruitment 2023, दिल्ली: यदि आप 12वीं पास है और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है, तो बता दें कि बिहार के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका सामने आया है। यहां स्टेनोग्राफर के पद पर बंपर भर्ती निकली है। वे उम्मीदवार जो इन पद के लिए आवेदन करना चाहते है वे अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के माध्यम से स्टेनोग्राफर और इंस्ट्रक्टर स्टेनोग्राफर के कुल 232 पद भरे जाएंगे। उम्मीदवार बीएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bssc.bihar.gov.in. पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 जून 2023 है।

आवेदन के लिए योग्यता

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए एवं टाइपिंग का भी ज्ञान होना चाहिए। टाइपिंग के लिए शॉर्टहैंड की स्पीड 80 शब्द प्रति मिनट, हिंदी कंप्यूटर टाइपिंग की स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट और इंग्लिश कंप्यूटर टाइपिंग की स्पीड 35 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट चेक करें।

आवेदन शुल्क

इन पद पर आवेदन करने के लिए राज्य के जनरल, ईबीसी, बीसी कैटेगरी के उम्मीदवार को 540 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 135 रुपये देने होंगे।

ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवार आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट onlinebssc.com पर जाएं। यहां – STENOGRAPHER/INSTRUCTOR-STENOGRAPHER. इस लिंक पर क्लिक करें। इतना करते ही एक नया पेज खुल जाएगा उस पर रजिस्टर करें और एप्लीकेशन भरें। अब डिटेल डालें, डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा कर दें। इसके बाद फॉर्म सबमिट कर दें और एक प्रिंट निकालकर अपने पास रख लें।

Also read: राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, Science स्ट्रीम में 95.65% स्टूडेंट्स पास, लड़कियां फिर रही अव्वल