India News (इंडिया न्यूज), Best Courses After 12th: बहुत से ऐसे छात्र हैं जिन्हें नहीं पता है कि 12वीं करने के बाद कौन सा कोर्स उनके लिए बेहतर होगा। इस समस्या का समाधान हमारे पास है। हम आपको कुछ ऐसे बेस्ट कोर्स के बारे में बताएंगे जिसे बहुत से लोग 12वीं के बाद ऑप्ट करते हैं। उस कोर्स को करने के बाद अच्छी नौकरी आपका इंतजार करेगी। डालते हैं उस उन कोर्स पर एक नजर।

इंटीरियर डिजाइनिंग

इंटीरियर डिजाइनिंग  (Interior Designing) का कोर्स भी आज कल काफी ज्यादा डिमांड में है। अगर आप पेंटिंग घर के सजावट आदि में दिलचस्पी रखते हैं तो यह आपके लिए बेस्ट है। बड़े- बड़े सेलेब्स के घर को इंटीरियर डिजाइन कर इंटीरियर डिजाइनर्स मोटी रकम लेते हैं। देश में कई ऐसे संस्थान हैं जो इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स कराते हैं। बता दें कि इस कोर्स को पूरा करने के बाद आपको  25-40 हजार रुपये तक की नौकरी बहुत ही आसानी से मिल जाएगी।

एनिमेशन डिजाइनिंग

आज AI और एनिमेशन का क्रेज लोगों के सिर चढ़ कर बोलता है। एनिमेशन डिजाइनिंग  भी आप 12 वीं के बाद कर सकते हैं। इस कोर्स को करने के बाद आप 25-30 हजारों रुपये आसानी से कमा सकते हैं। अनुभव  के साथ सैलरी डबल हो जाती है।

डेवलपर

12वीं करने के बाद आप वेबसाइट, सॉफ्टवेयर या ऐप डेवलपर बन सकते हैं। जो लोग साइंस स्ट्रीम से पढ़ाई कर रहे हैं उनके लिए यह बेस्ट है।  भारत के विभिन्न इंस्टीट्यूट में सर्टिफिकेट से लेकर डिप्लोमा तक के कोर्स कराए जाते हैं।

फिटनेस इंस्ट्रक्टर

फिटनेस इंस्ट्रक्टर (fitness instructor) कोर्स भी अच्छा ऑप्शन है। आज आपको कदम -कदम पर जिम मिल जाएंगे। सबसे अच्छी बात ये है कि इस कोर्स को कर आप खुद का जिम ओपन कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

फायर ब्रिगेड

सरकारी विभागों और बड़ी-बड़ी ऑफिस में फायर ब्रिगेड टीम की आवश्यकता होती है। कई जगहों पर इसकी पढ़ाई करवाई जाती है।

यह भी पढ़ें:-