India News (इंडिया न्यूज) CBSE 10t Result Topper 2023, दिल्ली: सीबीएसई 10वीं बोर्ड रिजल्ट का इंतजार भी 12वीं बोर्ड के रिजल्ट आने के बाद समाप्त हो गया। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बार्ड (CBSE) ने शुक्रवार को 12वीं के नतीजे जारी करने के कुछ घंटे बाद ही 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया था। रिजल्ट आने के बाद जिन छात्र-छात्राओं के नंबर अच्छे आएं, उनके और उनके घर वालों के चेहरे पर मुस्कान दिखाई दी। गाजियाबाद के अरिहंत ने 99.8 प्रतिशत अंक के साथ पूरे गाजियाबाद में 10वीं में टॉप किया है। ग़ाज़ियाबाद के अरिहंत इंदिरापुरम के दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्र हैं। बेटे के ग़ाजियाबाद टॉप करने पर पूरा परिवार खुश है और अरिहंत के उज्जवल भविष्य की कामना कर रहा है। उनके घर पर मिठाई खिलाने वालों का तांता लग गया है।
CBSE बोर्ड इस बार भी टॉपर्स की लिस्ट नहीं जारी करेगा
प्रतिस्पर्धा से बचने के लिए सीबीएसई बोर्ड पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी टॉपर्स की लिस्ट नहीं जारी करेगा। बता दें कि इस बार कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 93.12% है। प्रतिस्पर्धा से बचने के लिए सीबीएसई अपने छात्रों को फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड डिवीजन नहीं देगा। इस साल कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में लगभग 21,86,940 छात्र शामिल हुए थे, जिनका उत्तीर्ण प्रतिशत 93.12% रहा है। त्रिवेंद्रम सीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षाओं में सबसे अधिक उत्तीर्ण प्रतिशत वाले क्षेत्र के रूप में उभरा है, जिसमें प्रभावशाली 99.91% पास दर है। दूसरे नंबर पर बेंगलुरु पास परसेंटेज 98.64% के साथ है, तो तीसरे नंबर पर चेन्नई 97.40% पास परसेंटेज के साथ है। वहीं जवाहर नवोदय विद्यालय के बच्चों का पास परसेंटेज सबसे बेहतर 97.51% रहा।
बता दें, इस साल कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में लगभग 21,86,940 छात्र शामिल हुए थे, जिनका उत्तीर्ण प्रतिशत 93.12% रहा है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार, 12 मई, 2023 को कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम cbse.nic.in पर घोषित किए।
Also read: गाजियाबाद की आस्था मिश्रा बनीं टॉपर, 12वीं में हासिल किये 99.4 प्रतिशत अंक