India News (इंडिया न्यूज), CBSE Result 2025: CBSE छात्रों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी CBSE जल्द ही 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी करने वाला है। CBSE केजरिए साल 2025 की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जा सकता है। केवल यही नहीं जानकारी के मुताबिक संभावना जताई जा रही है कि रिजल्ट मई के पहले हफ्ते में ही जारी किया जा सकता है। वहीं आपको बताते चलें कि बोर्ड की तरफ से अभी तक इस बात को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। वहीं ज्यादातर छात्रों की समस्या होती है कि रिजल्ट कैसे और कहा चेक करें। तो आपकी जानकारी के लिए ये भी बताते चलें कि रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट http://cbse.gov.inपर जाकर इसे चेक कर सकते हैं।
जानिए कब आएगा रिजल्ट?
केवल यही नहीं अगर रिजल्ट देखने में किसी भी तरह की कोई भी रुकावट आती है तो इसके अलावा छात्र सीधे इस लिंक https://results.cbse.nic.in/के जरिए भी सीबीएसई 10वीं, 12वीं का रिजल्ट चेक कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें इस साल रिजल्ट मई के शुरुआती हफ्ते में ही घोषित कर दिया जाएगा। वहीं आप नीचे दिए गए इन स्टेप्स के जरिए भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं। सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे आमतौर पर मई महीने में घोषित किए जाते हैं। साल 2024 में नतीजे 13 मई को आए थे, वहीं साल 2023 में 12 मई को घोषित किए गए थे। अगर बात करें, कोविड-19 महामारी के दौर की तो 2022 में परीक्षा परिणामों की घोषणा 22 जुलाई तक के लिए टाल दी गई थी।
इन वेबसाइट पर करें चेक
आपकी जानकारी के लिए बता दें, अगर रिजल्ट डाउनलोड करने में किसी भी तरह की कोई परेशानी हो रही है तो आप सीबीएसई 10वीं, 12वीं का रिजल्ट इन वेबसाइटों से भी चेक कर सकते हैं। छात्र अपने CBSE कक्षा 10वीं और 12वीं के स्कोर निम्नलिखित आधिकारिक वेबसाइटों पर जाकर देख सकते हैं।
http://results.digilocker.gov.in