India News (इंडिया न्यूज),CBSE 12th Result 2025: बेसब्री से इंतजार कर रहे CBSE के छात्रों का इंतजार अब खत्म हो गया है। दरअसल, सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले लाखों छात्रों ने ये पढ़ाव भी पार कर लिया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा 12वीं की परीक्षा का परिणाम आज जारी कर दिया गया है। वहीँ छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://cbse.gov.in और  http://cbseresults.nic.in पर अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट देख सकते हैं। क्या आप जानते हैं कि किस तरह आपको अपना रिजल्ट डाउनलोड करना है?

इस तरह रिजल्ट करें Download

अगर आप अपना रिजल्ट देखना चाहते हैं तो सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद कक्षा 12वीं के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा। यहां जरूरी जानकारी दर्ज करें और सबमिट करें। अब छात्र अपना रिजल्ट देख सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं। वहीँ आप भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट भी निकलवा कर रख सकते हैं।

17 लाख से ज्यादा बच्चों ने दिया Exam

इस साल सीबीएसई 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 तक आयोजित की गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल 12वीं की परीक्षा के लिए 17.88 लाख से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। आपको बता दें कि इस परीक्षा को पास करने के लिए छात्रों को सभी विषयों में कम से कम 33 फीसदी अंक लाना अनिवार्य है।

Direct Link-http://cbse.gov.in