India News (इंडिया न्यूज) CBSE Board Result Big Update 2023, दिल्ली: यदि अपने भी सीबीएसई बोर्ड की 10वीं व 12वीं क्लास की परीक्षा दी है और आप भी अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहें है और आपको भी ये लग रहा है कि आपका रिजल्ट आज जारी हो जाएगा, तो सावधान हो जाइये। आपका रिजल्ट आज जारी नहीं होने वाला। बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक लेटर के अनुसार सीबीएसई बोर्ड कल 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षा के नतीजे जारी कर देगा। इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है। स्टूडेंट्स को भ्रमित करने के लिए एक फर्जी लेटर वायरल हो रहा है।

आधिकारिक साइट पर इसे लेकर अभी तक कुछ भी नहीं कहा गया है। वहीं, बोर्ड अधिकारियों से बात करने पर उन्होंने बताया कि अभी तक रिजल्ट जारी होने की तारीख का एलान नहीं किया गया है। सीबीएसई बोर्ड की 10वीं व 12वीं क्लास की परीक्षा में हर साल लाखों छात्र-छात्राएं शामिल होते हैं। इस साल भी परीक्षा में लाखों विद्यार्थी शामिल हुए थे। जिन्हें परीक्षा खत्म होने के बाद से ही परिणामों का बेसब्री से इंतजार है। नतीजे जारी हो जाने के बाद छात्र-छात्राएं उसे सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकेंगे।

बता दें कि केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड या सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकंड्री एजुकेशन की 10वीं क्लास की परीक्षा के लिए 21.8 लाख छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन किया था। वहीं, 12वीं क्लास की बात करें तो करीब 16.9 लाख छात्र-छात्राओं ने परीक्षा के लिए पंजीकरण किया था। अभी बोर्ड की तरफ से रिजल्ट को लेकर कोई तारीख घोषित नहीं की गई है। ऐसे में अभी छात्रों को अपने रिजल्ट को लेकर और इंतजार करना होगा। वहीं छात्र-छात्राओं को सलाह दी जाती है कि वह किसी भी तरह के फेक मेसेज पर विश्वास न करें। रिजल्ट से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in चेक करते रहें।

Also Read: ग्रेजुएट के लिए यहां है नौकरी पाने का बढ़िया मौका, 1 लाख से ज्यादा मिलेगा वेतन, लास्ट डेट से पहले करें आवेदन