India News (इंडिया न्यूज),CSIR NET Result 2025:नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने ज्वाइंट CSIR-UGC NET दिसंबर 2024 परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार CSIR NET की आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड देख और डाउनलोड कर सकते हैं। स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि डालनी होगी। NTA ने आधिकारिक नोटिस में बताया कि CSIR NET परीक्षा के लिए कुल 2,38,451 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 1,74,785 उम्मीदवार पास हुए हैं।

NTA ने रिजल्ट जारी करने से पहले ज्वाइंट CSIR UGC NET की फाइनल आंसर-की जारी की थी। उस फाइनल आंसर-की के आधार पर ही रिजल्ट तैयार किया गया है। एनटीए ने 28 फरवरी, 1 मार्च और 2 मार्च 2025 को देश भर के 164 शहरों में स्थित 326 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की थी, जिसके बाद 11 मार्च को अनंतिम उत्तर कुंजी जारी की गई थी और उम्मीदवारों को 14 मार्च 2025 तक आपत्तियां दर्ज करने की अनुमति दी गई थी। उम्मीदवारों ने प्रति प्रश्न 200 रुपये का भुगतान करके उत्तर कुंजी के खिलाफ अपनी आपत्तियां दर्ज की थीं।

स्कोरकार्ड कैसे डाउनलोड करें?

  • सबसे पहले CSIR NET की आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाएं।
  • फिर होमपेज पर ‘संयुक्त CSIR-UGC NET दिसंबर-2024: स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें’ लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद लॉग इन करने के लिए अपनी जानकारी दर्ज करें और सबमिट करें।
  • अब अपना स्कोरकार्ड चेक करें और उसे डाउनलोड करें।
  • भविष्य में उपयोग के लिए इसका प्रिंटआउट अपने पास रखना सुनिश्चित करें।

UP Weather Today: UP में एक बारिश मचा देगी तबाही, तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने की भी आशंका, मौसम विभाग ने दे दी चेतावनी

‘अपनी हदों से होंगे पार तो…’, उपराष्ट्रपति धनखड़ से भिड़े कांग्रेस नेता राशिद अल्वी, सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कह दी बड़ी बात!

‘परदादी को भूत ने मारा थप्पड़’, Soha Ali Khan ने बताई परिवार की खौफनाक कहानी, रातों-रात खाली करनी पड़ी थी कोठी