India News (इंडिया न्यूज) CUET UG Admit Card 2023 Release, दिल्ली: विश्वविद्यालयों में स्नातक में प्रवेश के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) 21 मई से आयोजित किया जाएगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) 2023 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए है। स्टूडेंट्स सीयूईटी 2023 के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in, nta.nic.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है।
ज्यादातर यूनिवर्सिटी, कॉलेज व संस्थानों में सीयूईटी यूजी 2023 के जरिए अंडरग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन दिया जाएगा। इस साल सीयूईटी यूजी परीक्षा 21 मई से 06 जून (CUET UG 2023 Exam Date) के बीच होगी। एनटीए ने 07 और 08 जून 2023 की डेट्स को भी परीक्षा के लिए रिजर्व रखा है।
सिर्फ 4 दिन के लिए मान्य होगा एडमिट कार्ड
एनटीए ने अभी सिर्फ 21 मई, 22 मई, 23 मई और 24 मई 2023 को होने वाली सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किया है। आगे वाली तारीखों में होने वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड कुछ दिन बाद जारी किया जाएगा। परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि एडमिट कार्ड से सम्बंधित कोई भी जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहें।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- सीयूईटी यूजी 2023 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं।
- इसके बाद होमपेज पर CUET UG Admit Card 2023 लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा (CUET UG Admit Card Link) उस पर अपनी सभी जरुरी डिटेल्स भरकर सबमिट पर क्लिक करें।
- इतना करते ही सीयूईटी यूजी 2023 एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा।
- इसे चेक करें, डाउनलोड करें और एक प्रिंट निकालकर अपने पास रख लें।
Also read: कल शाम 4.30 बजे जारी होंगे गोवा बोर्ड 10वीं के नतीजे, स्टूडेंट्स ऐसे कर पाएंगे चेक