India News (इंडिया न्यूज), Delhi University: विकास करने के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है। इसलिए हमारे देश की जो शिक्षा व्यवस्था है वह इस आधार पर टिकी है कि कोई भी बच्चा पैसो की वजह से पढ़ाई से दूर ना हो। इस कारण ही सरकारी स्कूलों में शिक्षा फ्री दी जाती है। उन्हीं लिस्ट में अब दिल्ली यूनिवर्सिटी भी शामिल होने वाला है। यहां फाइनेंशियल सपोर्ट स्कीम यानी FSS लॉन्च किया गया  है। इस स्कीम के तहत छात्र अब फ्री में कोर्स कर पाएंगे। इस स्कीम से गरीब तबके के छात्रों को जोड़ा जाएगा। डीयू के डीन वेलफेयर ने Financial Support Scheme का ऐलान किया है। चलिए जानते हैं इस स्कीम की डिटेल्स के बारे में।

FSS के बारे में

(Delhi University)

यह एक एक वित्तीय सहायता योजना है। जो विशिष्ट श्रेणियों से संबंधित दिल्ली विश्वविद्यालय के हर विभाग, संस्थान और केंद्र में चलेंगी। इससे किसी भी यूजी और पीजी डिग्री कार्यक्रम में पढ़ने वाले पूर्णकालिक वास्तविक छात्रों को जोड़ कर उन्हें फ्री में शिक्षा देगी। जिनकी पारिवारिक आय  सालाना 4 से 8 लाख रुपए के बीच में है, उन्हें 50 प्रतिशत वास्तविक शुल्क या अधिकतम 8,000 रुपए तक की फीस माफी दी जाएगी। फीस माफी में एग्जाम फीस और हॉस्टल फीस को छोड़कर दिल्ली विश्वविद्यालय में भुगतान किए गए फीस के सभी घटक शामिल रहेंगे।

इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

  • EWS कैटेगरी का सर्टिफिकेट
  • परिवार का आय प्रमाण पत्र (31 मार्च के बाद जारी हो)
  • इनकम टैक्स रिटर्न की कॉपी
  • माता, पिता, भाई और बहन की डिटेल्स
  • पैन कार्ड
  • आवेदक का हस्ताक्षर किया हुआ सर्टिफिकेट
  • बैेक अकाउंट पासबुक
  • BTech और LLB के लिए नियम

टेक्निकल कोर्स स्कीम से बाहर

टेक्निकल कोर्स में;

  • बीटेक कार्यक्रम कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग,
  • इलेक्ट्रॉनिक्स और कंप्यूटर इंजीनियरिंग,
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
  • इसके अलावा पांच वर्षीय बीए एलएलबी और बीबीए एलएलबी करने वाले छात्र इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए पात्र नहीं माने जाएंगे।

Also Read:-