-पं. केदारनाथ चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से अंबाला शहर के लोगों को सौगात
-फ्री कोचिंग के लिए काफी संख्या में स्टूडेंट्स ने करवाया रजिस्ट्रेशन
First In Class Platform
इंडिया न्यूज, अंबाला:
अंबाला शहर की प्रथम महिला मेयर शक्तिरानी शर्मा अंबाला की जनता के लिए एक और सौगात लेकर आई हैं। पं. केदारनाथ चैरिटेबल ट्रस्ट के बैनर तले अंबाला शहर के कौलां स्थित श्री गुरू नानक दरबार गुरुद्वारा में फर्स्ट इन क्लास प्लेटफार्म को लॉच किया गया। इस अवसर पर काफी संख्या स्टूडेंट्स ने भागीदारी की और अपनी रजिस्ट्रेशन करवाया। इस दौरान फर्स्ट इन क्लास प्लेटफार्म के बारे में बताते हुए मेयर शक्तिरानी शर्मा की पुत्रवधु एश्वर्या शर्मा ने कहा कि इस प्लेटफार्म पर नौवीं, दसवीं और बारहवीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए आनलाइन निशुल्क कोचिंग दी जाएगी।
9वीं, 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए दी जाएगी आनलाइन कोचिंग
कार्यक्रम में मौजूद छात्र व उनके सात बातचीत करतीं मेयर शक्तिरानी शर्मा की पुत्रवधु एश्वर्या शर्मा
एश्वर्या शर्मा मौके पर आए स्टूडेंट्स के सवालों का जवाब भी दिया। भारत के अग्रणी फर्स्ट इन क्लास एजुकेशन प्लेटफार्म के तहत अंबाला शहर में 9वीं, 10वीं और 12वीं तक के छात्रों के लिए नि:शुल्क आॅनलाइन कोचिंग प्रदान की जाएगी। एश्वर्या शर्मा ने बताया कि फर्स्ट इन क्लास प्लेटफार्म के तहत फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ और बायोलॉजी के लिए ही निशुल्क आॅनलाइन कोचिंग प्रदान की जाएगी।
जूम पर उपलब्ध होगी आनलाइन क्लास, रजिस्ट्रेशन के बाद भेजा जाएगा लिंक
उन्होंने बताया कि स्टूडेंट्स का सिर्फ रजिस्ट्रेशन होगा और उसके बाद उनकी जरूरत के अनुसार उसको क्लास का लिंक भेज दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्लास सप्ताह में शुक्रवार, शनिवार व रविवार को अलग अलग टाइम पर अलग अलग विषय की क्लास का लिंक होगा। आनलाइन क्लास वर्चुअल होगी और यह जूम पर उपलब्ध होगी। इस दौरान उन्हें देश की प्रतिष्ठित शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा उपरोक्त विषयों के बारे में संपूर्ण जानकारी दी जाएगी जो उनकी परीक्षा में उपयोगी होगी।
फर्स्ट इन क्लास पर शुरू हो चुकी है रजिस्ट्रेशन
उन्होंने बताया कि फर्स्ट इन क्लास पर रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुकी है और पहला आॅन लाइन क्लासेस 4 से 6 मार्च को शुरू किया जाएगा। इस अवसर पर मेयर शक्तिरानी शर्मा के साथ उनकी पुत्रवधु एश्वर्या शर्मा, आईटीवी नेटवर्क के एमडी कार्तिकेय शर्मा, एसपी भनोट, पूर्व सरपंच कौलां राकेश शर्मा, बलविंद्र सिंह पिंदा जंडली, दलीप कुमार, संजीव, उत्तमदास, परविंद्र, पार्षद राजेश मेहता, पार्षद फकीरचंद, पार्षद राकेश सिंगला, अशोक सोनी, विशाल राणा, नीतिन मटेहड़ी, विवेक आहूजा, जसबीर जस्सी सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
इस तरह करवा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
फर्स्ट इन क्लास प्लेटफार्म पर निशुल्क रजिस्ट्रेशन करने के लिए स्टूडेंट्स को फोन नंबर 7988741969, 7988156597 पर संपर्क करना होगा। जिसके बाद उनके वॉट्सएप नंबर पर क्लास से संबंधित लिंक चला जाएगा।
Also Read : Haryana Board Exams 2022 सीएम खट्टर ने लिया बड़ा फैसला, इन कक्षाओं की परीक्षा रद्द