इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

How To Become a Doctor : बचपन में जब पढ़ाई-लिखाई की समझ नहीं होती तभी से मां-बाप बच्चे को डाक्टर बनाने का सपना दिखाने लगते हैं। जो समय के साथ फाख्ता भी हो जाता है। इसका कारण ये है कि कभी समय तो कभी बजट की समस्या आ जाती है।

अगर आप अपने नाम के आगे डॉक्टर लगाना चाहते हैं तो आपके लिए मेडिकल फील्ड या एमबीबीएस कोर्स करना जरूरी नहीं है। स्टूडेंट्स किसी सब्जेक्ट में पीएचडी करके भी अपना यह सपना साकार कर सकते हैं। खास बात ये है कि इस कोर्स के बाद एजुकेशन फील्ड में स्टूडेंट्स के लिए जॉब की कई संभावनाएं खुल जाती हैं।

जरूरी है ये शैक्षणिक योग्यता (How To Become a Doctor)

Ph.D कोर्स कई सब्जेक्ट्स में किया जा सकता है और हर सब्जेक्ट का अपना खास सिलेबस होता है। Ph.D में एडमिशन के लिए कुछ कॉलेज अपना अलग एंट्रेंस एग्जाम) लेते हैं। वहीं कुछ कॉलेज स्टूडेंट्स की मास्टर डिग्री के आधार पर भी एडमिशन देते हैं। स्टूडेंट्स निम्नलिखित विषयों में से किसी भी विषय से डिग्री हासिल कर सकते हैं।
इन विषयों में करें Ph.D
इकोनॉमिक्स
एकाउंटिंग
मैथमेटिक्स
फाइनेंस
स्टेटिस्टिक्स
फिजिक्स
केमिस्ट्री
इंजीनियरिंग
बायोटेक्नोलॉजी
बायोकेमिस्ट्री
हेल्थकेयर मैनेजमेंट
लैंग्वेज

Ph.D के बाद ये हैं जॉब्स की संभावनाएं(How To Become a Doctor)

वर्तमान समय में हर फील्ड में जॉब्स के नए अवसर बन रहे हैं। जॉब्स के आप्शन की कोई कमी नहीं है। फील्ड प्राइवेट हो या सरकारी, आपको डिग्री धारक हर जगह मिल जाएंगे। बैंकिंग, फाइनेंस, मेडिकल, लैंग्वेज और लिटरेचर जैसे फील्ड्स में ढँ.ऊ वालों को वरीयता दी जाती है।

टीचिंग फील्ड में ज्यादातर प्रोफेशनल्स ढँ.ऊ डिग्री वाले होते हैं। इस डिग्री के बाद आपकी सैलरी 40 हजार रुपए से शुरू होकर सवा लाख रुपए तक होती है। सैलरी अनुभव के आधार पर बढ़ती जाती है।

Read Also :Diwali 2021 दिवाली को लक्ष्मी-विष्णु पूजा एक साथ क्यों नहीं, ये है पूरी कहानी

Connect With Us : : Twitter Facebook