India News (इंडिया न्यूज) IBPS RRB 2023 Bharti Notification Out, दिल्ली: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसके मुताबिक संस्थान में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज से शुरू हो जाएगी। इसके लिए योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 21 जून 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन फॉर्म में करेक्शन 21 जून 2023 तक कर सकते है।
इस दिन आयोजित होगी परीक्षा
नोटिफिकेशन के अनुसार प्री एग्जाम ट्रेनिंग मीटिंग 17 जुलाई से 22 जुलाई तक आयोजित की जाएगी। ऑनलाइन प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन अगस्त में किया जाएगा। जबकि परीक्षा का रिजल्ट अगस्त या सितंबर में जारी कर दिया जाएगा। हालांकि तिथियों की जानकारी अभी साझा नहीं की गई है।
आयु सीमा
बात करें आयु सीमा की तो 18 वर्ष से लेकर 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। जबकि पीओ के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। सीनियर मैनेजर पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने वाले जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 850 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 175 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन नेट बैंकिंग, ई चालान और डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है।
ऐसे करें अप्लाई
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद CRPS RRB लिंक पर क्लिक करें।
- फिर अपनी सभी जरूरी जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करें।
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें और सबमिट कर दें।
- इसके बाद एक प्रिंट निकाल कर अपने पास रख लें।
Also read: CMAT 2023 रिजल्ट हुआ जारी, इस लिंक से चेक करें स्कोरकार्ड