India News (इंडिया न्यूज), ICSE-ICE Board Exam: सीबीएसई के बाद अब आईसीएसई और आईसीई के स्टूडेंट्स का भी इंतजार खत्म हो गया है। बोर्ड की तरफ से सभी छात्रों की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। बता दें कि, सभी छात्र अपना पूरा शेड्यूल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org से डाउनलोड कर सकते हैं। यह परीक्षा शेड्यूल आईसीएसई कक्षा 10वीं और आईएससी (कक्षा 12) के लिए जारी किया गया है। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (आईसीएसई) की वेबसाइट पर जारी टाइम टेबल के अनुसार, कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होकर 27 मार्च तक चलेंगी। वहीं, कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं 13 फरवरी से शुरू होकर 5 अप्रैल तक चलेंगी।

कैसे डाउनलोड करें टाइम टेबल

  • सबसे पहले छात्र आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाएं।
  • फिर वेबसाइट खुलने के बाद होमपेज पर 10वीं और 12वीं की डेटशीट के विकल्प होंगे।
  • जिसके बाद आप अपनी पसंद के अनुसार चयन कर सकते हैं, क्लिक करने के बाद डेटशीट स्क्रीन पर दिखाई देगी।
  • अंत में आप वहां दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके पूरा शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं।

महायुति में सब ठीक नहीं! BJP ने अजित पवार के साथ मिलकर चली ऐसी चाल, फिर CM बनने का सपना देख रहे एकनाथ शिंदे हुए चारों खाने चित

कब आएंगे रिजल्ट?

बोर्ड की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि परीक्षाओं के बाद रिजल्ट कब आएंगे। बताया गया है कि आईसीएसई और आईएससी दोनों के रिजल्ट मई 2025 में घोषित किए जाएंगे। इसके साथ ही बोर्ड ने परीक्षा से संबंधित सभी निर्देश, छात्रों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश, परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का उपयोग, उत्तर पुस्तिकाओं की दोबारा जांच और अन्य जानकारी भी साझा की है। आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर यह सारी जानकारी अच्छी तरह से पढ़ सकते हैं। बता दें कि इस बार आईसीएसई और आईसीई छात्रों की परीक्षाओं का टाइम टेबल पिछले साल के मुकाबले जल्दी जारी किया गया है। पिछले साल बोर्ड ने 6 दिसंबर को डेटशीट जारी कर दी थी। हालांकि, परीक्षा के महीनों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

बढ़ते प्रदूषण की वजह से Delhi NCR के स्कूल चलेंगे हाइब्रिड मोड पर, SC ने नियमों में ढील देने से कर दिया इनकार