India News (इंडिया न्यूज) ICSI CSEET May Result 2023, दिल्ली: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया या आईसीएसआई आज यानी 16 मई 2023 दिन मंगलवार को कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट 2023 के नतीजे जारी करेगा। ये नतीजे मई परीक्षा के हैं जिन्हें रिलीज होने के बाद आईसीएसआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर देखा जा सकता है।आधिकारिक नोटिस में दी गई जानकारी के अनुसार रिजल्ट आज यानी 16 मई को शाम चार बजे जारी किया जाएगा। वे कैंडिडेट्स जिन्होंने ये एग्जाम दिया हो, वे रिलीज जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu.से चेक कर सकते हैं।

नोटिस में दी गई है ये जानकारी

इस बाबत जारी नोटिस में लिखा है कि कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट 2023 जिसका आयोजन 06 और 08 मई के दिन किया गया था, के नतीजे मंगलवार 16 मई 2023 के दिन शाम चार बजे जारी होंगे। एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट, मई 2023 का ऑफिशियल ई-रिजल्ट-कम-मार्क्स स्टेटमेंट, कैंडिडेट्स के पर्सनल इस्तेमाल के लिए इंस्टीट्यूट की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। इसे वे पर्सनल यूज, रिफ्रेंस और रिकॉर्ड के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। कैंडिडेट्स ये भी जान लें कि रिजल्ट-कम-मार्क्स स्टेटमेंट की हार्डकॉपी कैंडिडेट को रिसीव नहीं होगी। यानी अंकों के लिए आपको इसी ऑनलाइन कॉपी का इस्तेमाल करना होगा।

Also Read: दिल्ली बोर्ड ने जारी किया 10वीं,12वीं का रिजल्ट,स्टूडेंट्स ऐसे करें चेक