India News(इंडिया न्यूज), Indian Army Recruitment 2025: जो युवा भारतीय सेना में अफसर बनने का सपना देख रहे उनके लिए एक बेहतरीन मौका है। यदि आप भी सेना में अफसर बनना चाहते हैं, तो इस मौके को हाथ से न निकलने दें। इसके लिए सेना ने अविवाहित पुरुषों और महिलाओं के लिए NCC स्पेशल स्कीम के तहत वैकेंसी निकाली हैं। अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य हैं तो सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

कब करें आवेदन?

सेना की इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 76 पदों पर बहाली होने जा रही है। अगर आप भी सेना में अफसर बनने की इच्छा रखते हैं तो 15 मार्च या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवार दी गई इन सभी खास बातों को ध्यान से जरूर पढ़ लें। भारतीय सेना में NCC पुरुषों की 70 पदों पर और
NCC महिलाओं की 06 पदों में भर्ती की जाएगी।

Education System: शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने सदन में जताई चिंता, कोई सरकार नहीं हुई रिपीट

नौकरी के लिए क्या है आयु सीमा?

भारतीय सेना के इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 19 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

नीचे लिंक पर क्लिक करके देखें नोटिफिकेशन और आवेदन लिंक

Indian Army Recruitment 2025 नोटिफिकेशन
Indian Army Recruitment 2025 के लिए अप्लाई करने का लिंक

क्या है भारतीय सेना में नौकरी की योग्यता?

उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। साथ ही डिग्री कोर्स के सभी वर्षों में कम से कम 50% अंक होना आवश्यक है।

कितनी रहेगी सैलरी

सैलरी जानने के लिए नीचे दी गई सूचि देखें

क्या होगा चयन की प्रक्रिया?

उम्मीदवारों को एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा, जो चयन केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा। इंटरव्यू में उम्मीदवार के प्रदर्शन के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। यदि आप इंटरव्यू निकाल लेते हैं तो उसके बाद मेडिकल टेस्ट उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा। मेडिकल टेस्ट में जो निकल जायेगा वह सेना का अफसर बन जाएगा।

Katihar Police: कटिहार में पुलिस की बर्बरता, बीच सड़क पर आदिवासी युवक की बेरहमी से पिटाई, RJD ने उठाए सवाल