India News (इंडिया न्यूज),JEE Advanced 2025: लंबे समय से इंतजार कर रहे छात्रों का इंतजार अब खत्म हो चुका है। आपको बता दें,जेईई एडवांस्ड के नतीजे हो चुके हैं। वहीँ ये भी पता चल गया है कि आखिर वो शख्स कौन है जिसने महारत हासिल की है। जी हाँ, एक बार फिर से शैक्षणिक नगरी कोटा के छात्र ने इतिहास रच दिया है। एलन कोटा के छात्र रजित गुप्ता ने ऑल इंडिया परीक्षा में टॉप किया है, जिससे कोटा के कोचिंग संस्थानों में एक खुशी की लहर दौड़ उठी है। एलन कोटा के चार छात्रों ने ऑल इंडिया टॉप 10 में जगह बनाई है। इसके अलावा टॉप 10, टॉप 50 और टॉप 100 में भी एलन कोटा का दबदबा रहा है, जिससे एक बार फिर कोटा का नाम चर्चाओं में आ गया है।
सामने आया रिजल्ट
आपकी जानकारी के लिए बता दें, आईआईटी कानपुर ने आज जेईई एडवांस्ड 2025 का परिणाम घोषित कर दिया गया है, वहीँ इसमें 2.50 लाख से अधिक छात्रों ने सफलता हासिल की है। वहीँअब इन्हे शॉर्टलिस्ट किए गए है। इस दौरान उम्मीदवारों के लिए आईआईटी एडमिशन की जोसा काउंसलिंग प्रक्रिया का रास्ता साफ हो गया है। जोसा काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 3 जून से शुरू होने जा रहा है, जिसके बाद उम्मीदवार अपनी पसंद के आईआईटी में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकेंगे।
यहाँ चेक करें रिजल्ट
वहीँ अगर आप भी JEE के छात्र हैं और अपना रिजल्ट देखना चाहते हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइटhttp://jeeadv.ac.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं। इतना ही नहीं जेईई-एडवांस्ड की फाइनल आंसर-की भी जारी कर दी गई है। इस परीक्षा के लिए कुल 1.90 लाख से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था और परीक्षा 360 अंकों की थी, जिसमें पेपर-1 और पेपर-2 दोनों 180-180 अंकों के थे। राजस्थान में यह परीक्षा 18 परीक्षा केंद्रों पर दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी।