India News (इंडिया न्यूज), JEE Mains Result 2025 Topper: जेईई मेन्स परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) सेशन 1 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जेईई मेन्स रिजल्ट के साथ ही टॉपर्स लिस्ट (जेईई मेन रिजल्ट 2025 टॉपर्स) भी जारी कर दी गई है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी, वे जेईई मेन्स की आधिकारिक वेबसाइट jeemains.nta.ac.in पर एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा आप यहां जेईई मेन्स टॉपर 2025 की लिस्ट भी चेक कर सकते हैं।
JEE Mains Result 2025: लाखों उम्मीदवारों ने दी थी परीक्षा
जेईई मेन्स पेपर 1 का आयोजन 22 जनवरी, 23 जनवरी, 24 जनवरी, 28 जनवरी और 29 जनवरी 2025 को किया गया था। यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की गई थी। जेईई मेन्स परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू समेत कुल 13 भाषाओं में आयोजित की गई थी। जानकारी के मुताबिक इस परीक्षा के लिए कुल 13.11 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिसमें से करीब 12.58 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए। आपको बता दें कि जेईई मेन्स सेशन 1 परीक्षा 2025 में 14 छात्रों को 100 स्कोर मिले हैं।
चार पीढ़ियों संग महाकुंभ पहुंचे मुकेश अंबानी, संगम में लगाई डुबकी
JEE Mains 2025: राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा
जेईई मेन्स एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जो साल में दो बार आयोजित की जाती है। इस परीक्षा के जरिए देश के नामी आईआईटी, एनआईटी और आईआईआईटी में एडमिशन मिलता है। अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट भी देख सकते हैं।
नदी किनारे झाड़ियों में चल रही थी जहरीली शराब की फैक्ट्री,गांव में मचा हड़कंप, जानें पूरा मामला