India News(इंडिया न्यूज़): बहुत से ऐसे छात्र होते हैं जिन्हे मैथ्स पसंद होता है। वहीं कुछ छात्र ऐसे भी होते हैं जिनका मैथ्स के नाम से ही पसीना छूटने लगता है। इस डर को अपने अंदर से भगाने का आज हम आपको बहुत आसान ट्रिक बताएंगे। जिसको फॉलो करते ही आपको इसका फायदा दिखने लगेगा।

Maths Phobia ऐसे होगा छूमंतर

बेसिक कॉन्सेप्ट पर फोकस : मैथ का खौफ भगाने के लिए सबसे अहम है कि आप उसे समझना शुरू करें। सबसे पहले उसके बेसिक कॉन्सेप्ट  पर अपनी पकड़ बनाएं। उसे क्लीयर करने की कोशिश करें। कहते हैं कि ऊपर जाने के लिए हर सीढ़ी को पार करना जरूरी है ठीक वैसे ही गणित के शुरुआती स्तर को भी  समझना जरूरी है। ।

डेली रूटीन में हो मैथ्स: कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती है। तो बस ये बात अपने दिलों दिमाग में बैठा लें कि जब केवल एक रस्सी कुएं पर अपनी निशान छोड़ सकती है तो आप हर दिन गणित को पढ़ कर उससे दोस्ती क्यों नहीं कर सकते।  तो हर दिन इसकी पढ़ाई करें।

चैप्टर को पूरा पढ़ लें:  ध्यान रहें हर चैप्चर बहुत जरुरी है। इसलिए चाहे कोई चैप्टर कितना भी कठिन हो, बोरिंग हो उसे छोड़े नहीं बल्कि उस पर फोकस करें। पूरा पेपर सॉल्व करने के बाद ही अगले के चैप्टर पर जाएं।

रटे नहीं: किसी भी पेपर को केवल रटा मारने से आप कमाल नहीं कर पाएंगे। रटने से केवल आपको याद होगा। लेकिन अगर आप समझ लेते हैं उसे तो आपको  रटने की जरुरत नहीं पड़ेगी। इसका सबसे बड़ा फायदा होगा कि आप उसे भूलेंगे नहीं।

पहाड़ा और स्क्वायर रूट पर कमांड: मैथ्स में कैलकुलेशन से अगर आपको डर लगता है तो आप पहाड़ो पर कमांड बनाने की कोशिश करें।  इसके लिए जरूरी है कि आप छोटे-छोटे कैलकुलेशन को लगातार सॉल्व करते रहें।  साथ ही  कम से कम 20 तक का स्क्वायर रूट याद कर लें। जो आपके लिए काफी मददगार साबित होगा।

 

यह भी पढ़ें: JNU में कैसे मिलता है एडमिशन? हॉस्टल रूम का किराया 11 रुपये से भी है कम