इंडिया न्यूज,दिल्ली न्यूज (NEET UG exam 2022 ) : उन विद्यार्थियों के लिए समस्या बढ़ सकती हैं जो काफी समय से नीट यूजी परीक्षा की तैयारी कर रही हैं । यह स्थगित हो सकती हैं । नीट यूजी की परीक्षा को स्थगित करने को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई हैं । वहीं काफी समय कुछ विद्यार्थी परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर सोशल मीडिया का सहारा भी ले रहे हैं । आपको बता दें कि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा,स्नातक का आयोजन 17 जुलाई, 2022 को किया जाना निर्धारित है। परीक्षा में अब एक हफ्ते से भी कम समय रह गया है। जानकारी के अनुसार इस याचिका में नीट 2022 में एक अतिरिक्त प्रयास देने की भी मांग की गई है।
नीट यूजी को लेकर तत्काल हो सकती है सुनवाई
नीट यूजी 2022 को स्थगित करने की याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने के लिए उल्लेख किया जा सकता है। याचिका पर अब तक विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, परीक्षा शुरू होने में बेहद कम समय को देखते हुए मामले पर जल्द ही सुनवाई हो सकती है।
नीट परीक्षा के प्रवेश पत्र हो चुके हैं जारी
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने नीट यूजी परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र को भी 12 जुलाई, 2022 को जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे अपने प्रवेश पत्र को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।
छात्र सोशल मीडिया पर नीट परीक्षा स्थगित की कर रहे मांग
जिन छात्रों ने नीट परीक्षा के लिए आवेदन किये थे वह पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया के माध्यम से परीक्षा स्थगित करने की मांग कर रहे हैं । छात्रों ने हैशटेग व ट्विटर का भी प्रयोग किया हैं ।
छात्रों का कहना है कि नीट और सीयूईटी परीक्षा एक ही समय पर हो रहे हैं। इसके अलावा छात्रों को परीक्षा की तैयारी के लिए भी समय नहीं मिल पाया है।
क्या स्थगित हो सकती हैं नीट की परीक्षा
वर्तमान स्थिति को देखते हुए नीट परीक्षा के स्थगित होने के कम ही आसार नजर आ रहे हैं। अब तक परीक्षा एजेंसी की ओर से छात्रों की मांग पर कोई भी जवाब नहीं आया है। प्रवेश पत्र भी जारी हो चुके हैं। इसके अलावा कुछ ही दिनों पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी इसी ओर इशारा किया था। उन्होंने कहा था कि ज्यादातर छात्रों ने परीक्षा की तैयारी कर ली है और वे परीक्षा में शामिल भी हो रहे हैं। एनटीए ने अपने नोटिस में भी कहा है कि नीट का आयोजन सीयूईटी परीक्षा की तारीखों को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : ईएसआईसी एसएसओ की मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी,कब होगी परीक्षा,जानें
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtub