OPSC Lecturer Recruitment 2023: यदि आप लेक्चरर बनने का सपना देख रहें है तो आपका ये सपना पूरा हो सकता है। बता दें कि ओडिशा लोक सेवा आयोग (ओपीएससी) ने ओडिशा एजुकेशन एंड ट्रेनिंग सर्विस कार्ड (ग्रुप-बी) के तहत 13 विभिन्न विषयों में लेक्चरर के 244 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
आवेदन करने की प्रक्रिया 26 अप्रैल से शुरू होगी वहीं, आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि 26 मई 2023 है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in माध्यम से लास्ट डेट से पहले आवेदन कर सकते हैं। योग्यता से सम्बन्धी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन – इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर जाएं। इसके बाद अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें, अब रजिस्ट्रेशन करने के बाद अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरें। फिर अपने सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और फॉर्म सबमिट करें। इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट अपने पास रख लें।
आवेदन शुल्क – इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।
भर्ती के लिए आयु सीमा – नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 से 38 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
ऐसे होगा चयन – ओडिशा एजुकेशन एंड ट्रेनिंग सर्विस कार्ड भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के बाद पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।