India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Van Rakshak Recruitment 2020:राजस्थान में फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा 2020 में पेपर लीक मामले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप यानी एसओजी ने बड़ी कार्रवाई की है। एसओजी ने सेशन कोर्ट में 18 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। यह मामला 13 नवंबर 202 को आयोजित फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा से जुड़ा है। जिसमें कई अभ्यर्थियों पर पेपर लीक जैसे गंभीर आरोप लगे थे। इसकी जांच के लिए राज्य सरकार ने ओएसजी का गठन किया था।

दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी परीक्षा

आपको बता दें कि 2022 में आयोजित यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी।जिसके बाद पूरे मामले के खिलाफ पुलिस थाना राजतालाब, बांसवाड़ा में 30 जून 2024 को एफआईआर दर्ज की गई थी। इसमें भारतीय दंड संहिता की धारा 419, 420, 467, 468, 471 के तहत मामला दर्ज किया गया था। इनके अलावा आईटी एक्ट की धारा 66डी और राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 2022 की धारा 3,4,6,7 और 10 को भी मामले में जोड़ा गया थ।

एसओजी जयपुर ने की है इस पूरे मामले की जांच

इस पूरे मामले की जांच एसओजी जयपुर ने की है। इस जांच का नेतृत्व एडीजी एटीएस व एसओजी वीके सिंह और डीआईजी परिस देशमुख ने किया है। जांच में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानी शंकर मीना की अहम भूमिका रही है। चार्जशीट में जिन लोगों के नाम सामने आए हैं, वे राजस्थान के अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं। इनमें बांसवाड़ा, बाड़मेर, जालौर, बालोतरा और उदयपुर शामिल हैं। आपको बता दें कि चार्जशीट में जिन लोगों को आरोपी बनाया गया है, उनमें से कई वर्तमान में फॉरेस्ट गार्ड, शिक्षक, ट्रैफिक पुलिसकर्मी, स्टेशन मास्टर जैसे पदों पर कार्यरत हैं।

कौन हैं आरोपी

चार्जशीट में मुख्य आरोपियों के नाम छगन पारगी, फिरोज निनामा, सैमुअल निनामा, प्रताप बामनिया, हीराराम सारण, रमेश कुमार जाणी, कमलेश कुमार, रेशमी, सावलाराम जाट, कंवरराम, भीयाराम, देवाराम, सीमा कुमारी, टिमो, कंवरराम चौधरी, लिखमाराम हैं।

जैसे ही दिखें ये 5 लक्षण समझ जाइएगा अब हद बिगड़ चुकी है किडनी की हालत, कहीं Kidney Cancer के शिकार न बन बैठे आप, तुरंत करा लें जांच!

‘अब तो नाम पूछना ही पड़ेगा’, पहलगाम हमले के बाद हिन्दू संगठनों ने दिखाई एकजुटता, सनातनियों से कर डाली ये बड़ी अपील

3 करोड़ की एक टेबल, फिर भी बैठने की परमिशन नहीं! Met Gala में शामिल होने के लिए देने पड़ते हैं करोड़ों रुपए, लहसुन- प्याज खाने पर क्यों है रोक?