India News (इंडिया न्यूज), KVS Admission 2024: स्कूलों में परीक्षा खत्म हो चुकी है। वहीं छात्रों का एडमिशन भी शुरु हो चुका है। इसी बीच केंद्रीय विद्यालय संगठन ने भी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु कर दी है। प्रोसेस पूरा होने के बाद जल्द हीं सत्र 2024-25 में एडमिशन मिलेगा। हालांकि इस बार स्कूल में 40 के बजाए 32 सीटों पर हीं नामांकन लिया जाएगा। बिहार के पटना में स्थित केंद्रीय विद्यालय बेली रोड के प्रिंसिपल ने बताया कि यह निर्णय संगठन की ओर से लिया गया है।

पार्टी से टिकट ना मिलने पर अश्विनी चौबे का बयान, पीएम मोदी को लेकर कही ये बात

छात्रों पर असर नहीं

उन्होंने बताया कि पहले से पढ़ रहे छात्रों पर इसका कोई असर नहीं होगा। हालांकि नए बच्चों में केवल 32 छात्रों को ही ये मौका मिलने वाला है। बता दें आवेदन करने की आखिरी तीथी 15 अप्रैल के शाम पांच बजे तक है। वहीं सीटों में कमी करने की वजह से अभिभावकों में चिंता का माहौल है। सभी अभिभावक अपने बच्चों को एडमिशन दिलवाने की होड़ में लगे हैं। विधालय रजिस्ट्रेशन से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।