India News (इंडिया न्यूज) Rajasthan Board 12th Arts Result Out, दिल्ली: यदि अपने राजस्थान बोर्ड की 12वीं आर्ट्स की परीक्षा दी थी और आप अपने रिजल्ट आने का इंतजार कर रहे है, तो आपका इंतजार अब ख़त्म हुआ। बता दें कि राजस्थान बोर्ड ने 12वीं आर्ट्स के नतीजे जारी कर दिए है। हालांकि राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस और कॉमर्स के नतीजे कुछ दिन पहले जारी कर चुका है। 12वीं आर्ट्स रिजल्ट स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट rajresults.nic.in के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। परीक्षा के परिणाम प्रदेश के शिक्षा मंत्री बीड़ी कल्ला ने जयपुर में जारी किए।

राजस्थान बोर्ड में छात्रों का पास प्रतिशत 90.65% और छात्राओं का पास प्रतिशत 94.06% रहा। बेटियां एक बार फिर बेटों से आगे निकल गई। 12 आर्ट्स में करीब 1.90 लाख लड़कियां फर्स्ट डिवीज़न से पास हुई है जबकि 1.50 लाख लड़के फर्स्ट डिवीज़न से पास हुए है।

इस वर्ष राजस्थान बोर्ड की 10 और 12 परीक्षा में कुल 21 छात्र से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इनमें से कुल 10 लाख 31 हजार 72 छात्रों ने 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है और 700,000 से अधिक छात्र आर्ट्स की परीक्षा में बैठे थे। बात करें पिछले वर्ष की तो आर्ट्स की परीक्षा में 96.33% स्टूडेंट्स पास हुए थे। रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स इन स्टेप के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते है।

इन स्टेप से चेक करें रिजल्ट

  • रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स सबसे पहले वेबसाइट rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद छात्र होम पेज पर जाएं और राजस्थान बोर्ड 12वीं क्लास रिजल्ट पर क्लिक करें।
  • फिर अपना अपना रोल नंबर डालें।
  • इतना करते ही रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • इसके बाद रिजल्ट चेक करें, डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रख लें।

Also read: महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं रिजल्ट हुआ जारी, इन स्टेप से करें चेक