India News (इंडिया न्यूज) Rajsthan Board 12th Science Result 2023, दिल्ली: यदि आपने राजस्थान बोर्ड की 12वीं की परीक्षा दी थी और आप अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहें है तो आपका इंतजार अब खत्म हो गया है। बता दें राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कॉमर्स व साइंस स्ट्रीम का परिणाम गुरुवार देर शाम जारी किया गया। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के प्रशासक और संभागीय आयुक्त सी.आर. मीणा परिणाम ने नतीजे जारी किए। राजस्थान बोर्ड 12वीं कॉमर्स का रिजल्ट 96.60 फीसदी और साइंस का रिजल्ट 95.65 फीसदी रहा है। बोर्ड ने कहा है कि 12वीं आर्ट्स और 10वीं का परिणाम बाद में जारी किया जाएगा। स्टूडेंट्स रिजल्‍ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स rajresults.nic.in के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

बता दें कि आरबीएसई राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस रिजल्ट में रेगुलर स्टूडेंट का रिजल्ट 97.19 और प्राइवेट स्टूडेंट का परिणाम 51.73 प्रतिशत रहा। कॉमर्स के रेगुलर स्टूडेंट का रिजल्ट 96.94 और प्राइवेट स्टूडेंट का रिजल्ट 46.07 प्रतिशत रहा। राजस्थान बोर्ड कॉमर्स में लड़कियों का रिजल्ट 98.01 फीसदी और लड़कों का रिजल्ट 95.85 प्रतिशत रहा। साइंस में लड़कियों का रिजल्ट 97.39 और लड़कों का 94.72 प्रतिशत रहा। इस तरह साइंस व कॉमर्स दोनों में लड़कियां लड़कों से आगे रहीं।

राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस रिजल्ट में 28766 स्टूडेंट फर्स्ट डिविजन से पास हुए हैं। 50752 सेकेंड डिविजन और 387 स्टूडेंट थर्ड डिवीजन पास हुए। इनमें 69 स्टूडेंट्स की सप्लीमेंट्री आई है।

रिजल्ट के हिसाब से टॉप जिलों में कॉमर्स में सवाई माधोपुर जिले का रिजल्ट 100 प्रतिशत और साइंस में डूंगरपुर का 97.93 रहा। वहीं सबसे कम में कॉमर्स में भीलवाड़ा जिले का रिजल्ट 87.68 और साइंस में जैसलमेर का 90.34 प्रतिशत रहा। आरबीएसई कक्षा 10वीं परीक्षा 16 मार्च से 13 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी। वहीं, आरबीएसई कक्षा 12वीं परीक्षा 9 मार्च से 12 अप्रैल, 2023 के बीच आयोजित की गई थी। कक्षा 12वीं की व्यावहारिक परीक्षा 19 जनवरी से 18 फरवरी, 2023 के बीच आयोजित की गई थी।

Also read: आज जारी हो सकती है एमपी बोर्ड रिजल्ट की डेट, यहां पढ़ें लेटेस्ट अपडेट