India News, (इंडिया न्यूज), NEET PG 2023 Counselling, नई दिल्ली: नीट पीजी काउंसलिंग 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस आज से शुरु हो चुका है. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) के द्वारा जारी टेंटेटिव शेड्यूल से यह पता चलता है कि पहले चरण की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन आज यानी 27 जुलाई, 2023 से शुरू हो रहे हैं.

ऐसे में, अगर आपने नीट पीजी परीक्षा क्वालीफाई की है, तो आप आज से लिंक एक्टिव होने के बाद एमसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट https://mcc.nic.in/pg-medical-counselling/ पर जाकर आवेदन कर पाएंगे.

इस वक्त आपको एक बात का खास ख्याल रखना होगा. पहले दौर के लिए पंजीकरण और भुगतान विंडो 27 जुलाई से 1 अगस्त तक दोपहर 12 बजे तक ही उपलब्ध रहेगी.

नीट पीजी राउंड 1 का पूरा शेड्यूल

  1. राउंड 1 के लिए पंजीकरण की शुरुआत- 27 जुलाई से 1 अगस्त 2023 तक होगी.
  2. राउंड 1 के लिए च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग 28 जुलाई से 2 अगस्त, 2023
  3. राउंड 1 के लिए सीट आवंटन प्रक्रिया- 3 से 4 अगस्त, 2023
  4. राउंड1 के लिए सीट आवंटन परिणाम राउंड-5 अगस्त, 2023
  5. राउंड 1 के लिए अभ्यर्थियों द्वारा एमसीसी पोर्टल पर दस्तावेज अपलोड करने की तिथि-6 से अगस्त-23
  6. राउंड1 के लिए चयनित उम्मीदवारों को रिपोर्टिंग और ज्वाइनिंग-7 से 13 अगस्त, 2023 तक

तो यह थी राउंड एक के लिए पूरा शेड्यूल.

पहले चरण का परिणाम

खबरों की माने तो सीट आवंटन की प्रक्रिया 3 अगस्त से 4 अगस्त तक की जाएगी. राउंड 1 के लिए सीट आवंटन परिणाम 5 अगस्त को जारी किए जाएंगे. कैंडिडेट्स को नीट पीजी काउंसलिंग 2023 के लिए पंजीकरण करते समय, उम्मीदवारों को गैर-वापसी योग्य शुल्क और रिफंडेबल सिक्योरिटी शुल्क का भुगतान करना अनिवार्य होगा.

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  • इसके लिए आपको सबसे पहले एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
  • इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध नीट पीजी काउंसिलिंग 2023 लिंक पर क्लिक करें
  • इसके बाद, एक नई विंडो खुलेगी, अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें.
  • अब आवेदन पत्र भरें और पूछे गए सवालों के अनुसार आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
  • इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें
  • शुल्क देने के बाद फॉर्म सब्मिट कर दें.
  • इसके बाद फॉर्म को डाउनलोड कर लें और हो सके तो उसका हार्ड कॉपी निकाल लें.

यह भी पढ़ें: सीएसआईआर यूजीसी नेट के परिणाम की घोषणा, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट