India News (इंडिया न्यूज), SBI Clerk Recruitment 2024: यदि आप भी बैंकिंग सेक्टर में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपके सपनों को पूरा करने के लिए भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने मौका दिया है। दरअसल भारतीय स्टेट बैंक ने जूनियर एसोसिएट के लिए कुल 13,735 पदों पर भर्ती निकाली है। इस पोस्ट की परीक्षा लिए उम्मीदवार 17 दिसंबर 2024 से 7 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन जाकर आवेदन करें। ऑनलाइन भर्ती आवेदन के लिए आप एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अप्लाई करें।
ये है रिक्ति विवरण
इस पोस्ट के लिए कुल पद 13,735 रखे गए हैं। जनरल कैटेगरी के लिए 5870 पद हैं ईडब्ल्यूएस के लिए 1361 पद हैं, ओबीसी के लिए 3001 पद हैं, अनुसूचित जाति के लिए 2118 पद हैं, अनुसूचित जनजाति के लिए 1385 पद हैं।
रोहित शर्मा का संन्यास! गाबा टेस्ट के दौरान आई दिल तोड़ने वाली तस्वीर, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा
कितनी हो शैक्षिक योग्यता?
यदि आप इस पद पर आवेदन कर रहे हैं तो इसके लिए आपके पास कम से कम किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री होना अनिवार्य है।
कितनी हो आयु सीमा?
इस पोस्ट के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा भी निर्धारित की गई है। पोस्ट के लिए आपकी उम्र 20 से 28 वर्ष के बीच तक ही होनी चाहिए। बता दें कि 1 अप्रैल 2024 से आयु लगाई जाएगी।
क्या रहेगी चयन प्रक्रिया?
एसबीआई क्लर्क भर्ती के लिए परीक्षा को पास करना होगा। यह परीक्षा दो चरणों में आयोजित होगी। इसके लिए पहली परीक्षा आपको फरवरी 2025 के महीने में देनी होगी, लेकिन इसकी मुख्य परीक्षा मार्च/अप्रैल 2025 तक हो सकती है। यदि उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा पास कर लेते हैं तो तब ही उन्हें मुख्य परीक्षा को देने का अवसर मिलेगा। इसके साथ ही , जब मुख्य परीक्षा हो जाएगी उसके बाद उम्मीदवारों को एक एक भाषा प्रवीणता परीक्षा भी देनी होगी। इसमें उम्मीदवारों को अपनी स्थानीय भाषा में कुशलता दिखानी होगी।
इतना होगा आवेदन शुल्क
इस परीक्षा का फॉर्म भरने के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस में आने वाले सभी उम्मीदवारों को 750 रुपये भरना होगा। दूसरी सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों को शुल्क में छूट मिली है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। बता दें कि उम्मीदवार भर्ती के लिए ऑनलाइन आवदेन 17 दिसंबर 2024 से शुरू कर सकते हैं। 7 जनवरी 2025 तक आवेदन की आखिरी तारीख होगी
Delhi News: दिल्ली में कार चला रहे नाबालिग ने दादा-पोते को मारी जोरदार टक्कर, घटना CCTV में हुई कैद