इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

SSC Selection Post Phase 9 2021: कर्मचारी चयन आयोग ने सेलेक्शन पोस्ट फेज-09 का नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमें 271 विभागों में सेलेक्शन पोस्ट के 3261 पदों पर भर्ती शुरू की है। आधिकारिक सूचना के मुताबिक इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया बीते दिन यानी कि 24 सितंबर, 2021 से शुरू हो चुकी है। अभ्यर्थी 25 अक्तूबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

आनलाइन फीस 28 अक्टूबर तक जमा होगी। आफलाइन चालान 28 अक्तूबर की रात 11:30 बजे तक प्राप्त किए जा सकेंगे। चलान के जरिए फीस पेमेंट एक नवंबर तक होगा। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

कुछ इस प्रकार हैं एप्लीकेशन फीस और पोस्ट (SSC Selection Post Phase 9 2021)

नोटिफिकेशन के अनुसार कंप्यूटर आधारित परीक्षा अगले साल जनवरी-फरवरी 2022 में प्रस्तावित है। 3261 पदों में से एससी के 477, एसटी 249, ओबीसी 788, अनारक्षित 1366 और ईडब्ल्यूएस के 381 पद हैं। इनमें से 400 से अधिक पद मल्टी टास्किंग स्टाफ, 146 रिसर्च असिस्टेंट, 62 जूनियर जियोग्राफिकल असिस्टेंट के पद शामिल हैं।

अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क 100 रुपये देना होगा। इसके अलावा महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), दिव्यांग व्यक्तियों और आरक्षण के लिए पात्र पूर्व सैनिकों से संबंधित उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

Also Read: CBSE Board Class 10, 12 Term 1 Exam 202-22 Date Sheet : जल्द हो सकता है तारीखों का ऐलान

Connact Us: Twitter Facebook