India News, (इंडिया न्यूज), DU Admission 2023, नई दिल्ली: दिल्ली हाई कोर्ट ने सेंट स्टीफन, जीसस एंड मैरी कॉलेज को अंतरिम राहत प्रदान किया है. खबरों के अनुसार हाई कोर्ट ने कहा कि इस साल भी सेंट स्टीफंस, जीसस एंड मेरी कॉलेज को जनरल कैटेगरी में दाखिले के लिए CUET के स्कोर को ही 100% आधार मानना होगा.

वहीं माइनॉरिटी कैटेगरी में 85% वेटेज CUET रिजल्ट और 15 % वेटेज के साथ इंटरव्यू रिजल्ट के आधार पर दाखिला ले सकते हैं.

हाई कोर्ट पहुंचा था केस

जानकारी के लिए आपको बता दें कि डीयू ने सभी कॉलेजों में स्नातक में एडमिशन के लिए CUET का नियम लागू किया था. सभी कालेजों को सीयूईटी के स्कोर के आधार पर दाखिले देने थे, लेकिन डीयू का ये फैसला बीते साल भी सेंट स्टीफेंस प्रशासन को रास नहीं आय़ा और नियम को मानने से इनकार कर दिया. साथ ही सभी वर्गों के छात्रों को दाखिले के लिए सीयूईटी के अंकों का 85 प्रतिशत व साक्षात्कार के अंकों का 15 प्रतिशत को आधार बनाया गया.

इसके बाद डीयू को हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा. जिसके बाद हाई कोर्ट सेंट स्टीफेंस प्रशासन को हाई कोर्ट से डीयू की दाखिला प्रक्रिया के नियमों को पालन करने का निर्देश मिला.

यह भी पढ़ें: लंदन में पढ़ने का सपना होगा साकार, ब्रिटिश सरकार ने दिया अवसर