India News (इंडिया न्यूज़), Study With Job, नई दिल्ली: बहुत से युवा हैं जो केवल पढ़ाई करते हैं। लेकिन बहुत से ऐसे भी युवा हैं जो पढ़ाई के साथ साथ नौकरी भी करते हैं। ऐसे में ये उनके लिए एक प्रेशर बन जाता है। प्रेशर में कभी पढ़ा नहीं जा सकता इसलिए जरूरी है कि पढ़ाई की प्लानिंग अच्छी हो। तो चलिए जानते हैं नौकरी के साथ पढ़ाई को कैसे आसानी से आप मैनेज कर सकते हैं।

टैबलेट का उपयोग

अगर आपके पास टैबलेट हैं तो उसका इस्तेमाल करें पढ़ाई करने में अगर नहीं है तो फोन किस काम आएगा। फोन का भी आप उपयोग कर सकते हैं। इससे आपको फायदा ये होगा कि आपको भारी भरकम किताबें  या नोट्स कैरी नहीं करना पड़ेगा।

ऐप से तैयारी

नोट्स बनाने के लिए टेबलेट या अपने फोन में एक बढ़िया ऐप डाउनलोड कर लें। जिसमें नोट्स बनाए जा सके। इसमें आप अलग विषयों और टॉपिक के हिसाब से नोट्स बना सकते हैं। ऐसे में आपको किसी भी टॉपिक या चैप्टर को ढूंढने में ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी। सिर्फ कीवर्ड डालने भर से आप उस टॉपिक पर पहुंच जाएंगे।

पढ़ाई में मदद

फ़ोन या टेबलेट की मदद से आप कहीं भी कभी भी  स्टडी कर सकते हैं। ऐप के माध्यम से आप कहीं भी-किसी भी समय अपनी पढ़ाई कर सकते हैं। अगर आप डेली मेट्रो या बस ये सफर करते हैं या अक्सर ट्रेन का सफर करना पड़ता है तो पढ़ाई में रुकावट नहीं आएगी। आप ऑफिस या कहीं भी आते-जाते पढ़ाई कर सकते हैं।

टाइम टेबल बनाएं

सबसे अहम है टाइम मैनेजमेंट। ऑफिस के काम के बाद के समय के सदुपयोग के लिए टाइम टेबल जरूर बना लें। टाइम टेबल ऐसा हो जिसे आसानी से फॉलो किया जा सके। इस बीच आप खुद को वक्त देना ना भूलें। ऑफिस वीकेंड के दौरान थोड़ा ज्यादा समय देकर अपनी पढ़ाई को बेहतर कर सकते हैं। इसके साथ ही आप ऑनलाइन भी पढ़ाई कर सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें: कैसे बने Air Hostess,क्या है फिजिकल क्राइटेरिया