India News(इंडिया न्यूज),TN Tamil Nadu SSLC 10th Result 2025 Declared:तमिलनाडु सरकारी परीक्षा निदेशालय (TNDGE) ने तमिलनाडु SSLC (10वीं) बोर्ड परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित कर दिया है। कुल 93.80% छात्र SSLC परीक्षा में पास हुए हैं। छात्र निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट dge.tn.nic.in और tnresults.nic.in पर जाकर रोल नंबर डालकर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं। तमिलनाडु बोर्ड 10वीं परीक्षा 2025 28 मार्च से 15 अप्रैल तक आयोजित की गई थी।

91.26 फीसदी रहा सरकारी स्कूलों का रिजल्ट

सरकारी स्कूलों का रिजल्ट 91.26 फीसदी, सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों का 93.63 फीसदी और निजी स्कूलों का रिजल्ट 97.99 फीसदी रहा। लड़कियों का पास प्रतिशत 95.88 फीसदी और लड़कों का 91.74 फीसदी रहा। पिछले साल कुल 91.55 फीसदी छात्र 10वीं की परीक्षा में पास हुए थे। कुल 1,867 सरकारी स्कूलों का रिजल्ट 100 फीसदी रहा।

इस बार राज्य भर से 9 लाख से ज़्यादा छात्रों ने TN SSLC परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। परीक्षा में एक या दो विषयों में फेल होने वाले छात्र कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। निदेशालय जल्द ही कंपार्टमेंट परीक्षा का शेड्यूल जारी करेगा। जो छात्र परीक्षा में अपने अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, वे उत्तर पुस्तिकाओं की दोबारा जाँच के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। छात्र कुछ दिनों के बाद अपने संबंधित स्कूलों से मूल मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • आधिकारिक वेबसाइट dge.tn.nic.in या tnresults.nic.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए Tamil Nadu SSLC Result 2025 के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब रोल नंबर आदि मांगी गई डिटेल को दर्ज कर सबमिट करें.
  • मार्कशीट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.
  • अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें.

शिवगंगा जिले ने किया टॉप

तमिलनाडु में 10वीं में सबसे ज्यादा 98.31% रिजल्ट शिवगंगा जिले का रहा। विरुधुनगर जिले का रिजल्ट 97.45%, तूतीकोरिन जिले का 96.76%, कन्याकुमारी का 96.66% और त्रिची का 96.61% रहा। तमिल विषय में 8 छात्रों ने 100%, अंग्रेजी में 346, गणित में 1,996, विज्ञान में 10,838 और सामाजिक विज्ञान में कुल 10,256 छात्रों ने 100% अंक हासिल किए।

Delhi Weather Today: दिल्ली में आसमान से बरसेगी आग, पड़ेंगे लू के थपेड़े, जानिए आज का हाल

गुजरात बना सौर ऊर्जा का सिरमौर, पीएम सूर्य घर योजना में सबसे अधिक 34% योगदान

कितनी भी पुरानी हो बवासीर की समस्या मात्र 3 से 7 दिनों में जड़ से खत्म कर देगा ये हरा पत्ता, बाबा रामदेव का ये नुस्खा नहीं जाएगा खाली हाथ!