India News (इंडिया न्यूज), UGC-NET Exam 2023: वो लोग जो यूजीसी नेट परीक्षा दिसंबर 2023 की तैयारी में लगे हैं उनके लिए काम की खबर है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने  यूजीसी नेट दिसंबर 2023 के एग्जाम डेट का ऐलान कर दिया है। जारी अधिसूचना के अनुसार यूजीसी नेट परीक्षा 6 दिसंबर से लेकर 22 दिसंबर 2023 आयोजित होंगी। जान लें कि अप्लीकेशन प्रोसेस जल्दी ही शुरू किया जाएगा।

यूजीसी की मानें तो अगले साल यानी साल 2024 की पहले सेशन की नेट परीक्षा 10 से 21 जून के बीच ली जाएगी। बता दें कि यूजीसी के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने इसे लेकर एक्स पर जानकारी दी है। इसमें उन्होंने क्या कुछ लिखा है आप भी पढ़ें।

 

दो पेपर

जान लें कि यूजीसी नेट परीक्षा विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप की पात्रता के लिए होती है। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी इसमें दो पेपर होंगे। इसके साथ ही दोनों पेपर की परीक्षा एक ही सेशन में ली जाएगी। जिसमें पेपर-1 और पेपर-2 के बीच कोई ब्रेक नहीं मिलेगा।

Also Read:-