India News (इंडिया न्यूज़), UGC NET June 2024: वो छात्र जो यूजीसी नेट 2024 के लिए तैयारी कर रहे हैं उनका इंतजार खत्म हो गया है। दरअसल विभाग की ओर से नोटिस जारी किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार जून परीक्षा तिथि पत्र जारी कर दिया गया है। यानि राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने जून सत्र के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा, (यूजीसी नेट) 2024 के लिए समय सारिणी जारी कर दी है। इसके अनुसार शेड्यूल में , यूजीसी नेट जून 2024 परीक्षा 18 जून को दो पालियों में आयोजित होने वाली है। यूजीसी नेट परीक्षा 42 विषयों के लिए आयोजित की जाएगी। शिफ्ट 1 सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी जबकि 41 विषयों की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी। जानते हैं इससे जुड़े अहम डीटेल।

  • यूजीसी नेट परीक्षा के लिए हो जाएं तैयार
  • परीक्षा तिथि पत्र जारी
  • यहां करें चेक

Agniveer Result 2024: इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक -India News

परीक्षा सिटी स्लिप परीक्षा जारी

एनटीए ने यह भी बताया है कि यूजीसी नेट जून 2024 परीक्षा सिटी स्लिप परीक्षा से 10 दिन पहले जारी की जाएगी। सिटी स्लिप 8 जून, 2024 को आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in, nta.ac.in पर उपलब्ध होगी। सिटी इंटिमेशन स्लिप के बाद एजेंसी एडमिट कार्ड जारी करेगी।

जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) के पुरस्कार के लिए यूजीसी नेट ओएमआर मोड में 83 विषयों के लिए आयोजित किया जाएगा। यूजीसी नेट जेआरएफ का आयोजन सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति और पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है।

SBI Clerk Mains 2024: एसबीआई क्लर्क मेन्स 2024 का एडमिट कार्ड जारी, इस तारीख को होगा एक्साम -India News

यूजीसी नेट जून 2024- शेड्यूल

यूजीसी नेट परीक्षा की शिफ्ट 1 सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी, जबकि शिफ्ट 2 दोपहर 3 बजे से होगी। शाम 6 बजे तक शिफ्ट 1यूजीसी नेट जून 2024 परीक्षा होगी।

Railway Bharti 2024: रेलवे में 1000 से ज्यादा अप्रेंटिस पदों पर निकली भर्ती, ऐसे लोग करें अप्लाई-Indianews