इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं के रिजल्ट को लेकर स्टूडेंट्स का इंतजार अब खत्म होने वाला है। किसी भी समय यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं रिजल्ट तिथि की घोषणा की जा सकती है। बताया जा रहा है कि रिजल्ट 15 जून तक या इसके बाद कभी भी घोषित हो जाएगा।

अतिरिक्त मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा, आराधना शुक्ला ने बीते मंगलवार को कहा था कि विभाग की ओर से आधिकारिक तौर पर डेट की घोषणा नहीं हुई है। अगर रिपोर्ट्स की मानें तो यूपी बोर्ड रिजल्ट 15 जून के आसपास जारी होने की उम्मीद है।

यूपी बोर्ड रिजल्ट को आप upresults.nic.in या कुछ प्राइवेट वेबसाइट पर भी चेक कर सकेंगे। इसके अलावा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् अपनी आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और results.upmsp.edu.in पर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

जानकारी के मुताबिक इस बार यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा के लिए कुल 51 लाख 92 हजार से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, इनमें से 47 लाख 76 हजार उम्मीदवारों ने परीक्षा दी है।

स्टेप वाइज ऐसे चेक करें यूपी बोर्ड रिजल्ट

  • यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद आप नीचे दिए गए आसान स्टेप्स के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
  • सबसे पहले UP Board की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in क्लिक करें।
  • वेबसाइट के होमपेज पर जाकर UP Board 10th 12th Result 2022 लिंक पर क्लिक करें।
  • अब नीचे अपना रोल नंबर व डेट आफ बर्थ दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपका रिजल्ट खुल जाएगा।
  • नीचे प्रिंट पर क्लिक कर इसकी एक फोटो कॉपी निकाल सकते हैं।

ये भी पढ़े : 2 हफ्तों की तेजी के बाद 30.06 करोड़ डॉलर घटा देश का विदेशी मुद्रा भंडार

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़े : फिर से बढ़ सकते हैं पेट्रोल ओर डीजल के भाव, ये रही बड़ी वजह

ये भी पढ़ें : LIC के शेयर में गिरावट से निवेशक ही नहीं सरकार भी चिंतित, जानिए क्या बोले दीपम सेक्रेटरी

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube