India News UP (इंडिया न्यूज़), UP Constable Recruitment Exam: आज 23 अगस्त दिन शुक्रवार को सिपाही भर्ती 2024 कई जिलों में सम्पन्न हुआ। ऐसी में कई हजार छात्रों ने परीक्षा दिया तो वही लगभग 9 हजार छात्रों ने परीक्षा छोड़ दिया। इस परीक्षा में कुल छात्रों की उपस्थिति करीब 80 फीसदी रही। ये परीक्षा दो पालियों में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। कहीं भी किसी तरह की गड़बड़ी का मामला सामने नहीं आया।

अभ्यर्थियों को भेजे गए कॉल लेटर

जिले के कुल 63 केंद्रों पर शुक्रवार को परीक्षा शुरू हुई। परीक्षा की पहली पाली सुबह 10 से 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक हुई। जिले में दोनों पालियों में 22,872 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर भेजे गए थे। इस तरह पहले दिन कुल 45,744 अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होना था। इनमें से करीब 36500 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए जबकि नौ हजार ने परीक्षा छोड़ दी।

Also Read – Modi-Yogi की तारीफ करना पाप! मुस्लिम शख्स ने पत्नी के साथ किया कांड

हर केंद्र पर पांच पुलिसकर्मी रहे तैनात

परीक्षा के लिए प्रत्येक केंद्र पर पांच पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे, जबकि उनकी निगरानी के लिए दो एसीपी स्तर के अधिकारी तैनात किए गए थे। इसके अलावा संबंधित एसीपी और थाना प्रभारी परीक्षा केंद्रों के आसपास शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार अपने सर्किल/क्षेत्रों में भ्रमण कर रहे थे। कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के नोडल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि परीक्षा पूरी तरह से शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई।

5 दिनों में आयोजित कराई जानी है परीक्षा

कहीं से भी किसी तरह की गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली है। आगे भी इसी तरह शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षाएं संपन्न कराने का प्रयास किया जाएगा। इस परीक्षा को लेकर अफसरों ने कहा कि ये कुल 5 दिन में पूरा कराया जाएगा। जिसके लिए प्रयागराज में 2.28 लाख अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं।

Also Read – ‘नवाब ब्रांड देखा क्या…’ बेटियों की सुरक्षा पर CM Yogi Adityanath ने किसको दी चेतावनी