India News (इंडिया न्यूज), UP Police Constable Result 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए DV और शारीरिक मानक परीक्षण (PST) हेतु चुने गए अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी कर दी है। यह जानकारी बोर्ड ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर भी शेयर किया गया है।
यूपी में भीषण सड़क हादसों का कहर बरसा! अलीगढ़ में 5, बिजनौर में 3 की मौत
जानें डिटेल में
UPPRPB ने बताया कि आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को आयोजित की गई थी। मिले गए अंकों की श्रेष्ठता, आरक्षण के नियमों और कई अन्य मानकों के आधार पर DV/PST के लिए चुने गए अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है, जिसमें उन्हें साड़ी जानकारी प्राप्त होगी। जानकारी के लिए सभी अभ्यर्थियों को उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट [uppbpb.gov.in](https://uppbpb.gov.in) पर जाकर लिस्ट देखना होगा। बता दें, रिजल्ट पर रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर और नाम भी स्पष्ट रूप से जांच लें।
जानें कैसे करें वेबसाइट पर रिजल्ट चेक
अभ्यर्थी अपने परिणाम देखने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:
1. [uppbpb.gov.in](https://uppbpb.gov.in) पर जाएं।
2. अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
3. कैप्चा भरने के बाद लॉगिन करें।
4. रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
5. यदि आप पास हैं, तो “Congratulations, You have been shortlisted for DV/PST” संदेश हरे रंग में दिखाई देगा।
अगले चरण की तैयारी
ऐसे में, चुने गए अभ्यर्थियों को दस्तावेज़ सत्यापन और शारीरिक मानक परीक्षण के लिए भी बुलाया जाएगा। इसकी तारीख और स्थान की घोषणा जल्द की जाएगी। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से बोर्ड की वेबसाइट चेक करते रहें। साथ ही, यह भर्ती प्रक्रिया हजारों युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर बनकर उभरेगा।
Haryana Fraud News: ऑनलाइन गेमिंग एप के नाम पर ठगी, पुलिस ने कॉल सेंटर का भंडाफोड़ कर 9 आरोपी दबोचे